LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के डुमरी के स्कूलों में माओवादियों ने किया पोस्टरबाजी

बुधवार से शुरु होगा माओवादियों का शहीद सप्ताह

गिरिडीहः
पीएलजीए के 20वें वर्षगांठ को लेकर गिरिडीह में माओवादियों द्वारा पोस्टरबाजी करना लगातार जारी है। दुसरे दिन मंगलवार को भी माओवादी संगठन पीएलजीए ने डुमरी के मटियोबेड़ा और पुरबांचल इलाके के कई सरकारी स्कूलों में पोस्टर लगाकर संगठन ने अपने मौजदूगी का अहसास कराया। मंगलवार की सुबह उत्क्रमित मध्य विद्यालय के अलग-अलग स्थानों पर पोस्टर लगाकर जहां इलाके के युवाओं को संगठन से जुड़ने का आह्वान किया। वहीं दो दिसबंर से लगातार आठ दिसबंर तक माओवादी नेता चारु मजमूदार और कन्हाई चटर्जी समेत अन्य शीर्ष नेताओं को श्रद्धाजंलि अर्पित करने की बात कही। इलाके के स्कूलों में माओवादी द्वारा किए गए पोस्टरबाजी को लेकर लोगों में दहशत भी है। हालांकि एसपी अमित रेणु के निर्देश पर जिले के सभी थाना प्रभारी हाई अलर्ट पर है। यही नही माओवादियों के संभावित इलाकों में छापेमारी भी की जा रही हैंै। इधर जिन स्कूलों में माओवादियों ने पोस्टरबाजी किया था। वहां पुलिस पहुंचने के साथ उन पोस्टरों को भी जब्त कर लिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons