भारतीय सांख्यिकी संस्थान की जमीन को एसडीएम ने कराया मुक्त, चाहरदिवारी निर्माण कार्य हुआ शुरू
- तीन सालों से जिला प्रशासन के लिए बना था सिरदर्द
- देेखते रह गये जमीन पर अपना दावा कर कब्जा करने वाले लोग
गिरिडीह। तीन सालांे से गिरिडीह प्रशासन के लिए सिरदर्द बने भारतीय सांख्यिकी संस्थान के लंबे चौड़े जमीन को सदर एसडीएम विषालदीप खलको के नेतृत्व मंगलवार को अवैध कब्जा से मुक्त कराया गया। इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी धीरेंद्र कुमार, सदर सीओ रविभूसन प्रसाद, एसडीपीओ अनिल सिंह, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी समेत कई अधिकारी मौजूद थे। साथ ही मौके पर काफी संख्या में पुलिस जवान भी मौजूद थे। लिहाजा, संस्थान के जमीन पर मौजूद किसी भूमाफिया की एक नही चली और भूमाफियाओं के सामने ही चाहरदीवारी निर्माण का कार्य शुरू किया गया।
मंगलवार को एसडीएम के नेतृत्व में भारतीय सांख्यिकी संस्थान के जमीन को मुक्त कराया गया और पूरे जमीन में चारदीवारी निर्माण कार्य शुरू किया गया। सदर अंचल के मकतपुर मौजा के खाता नंबर 27 के 15 एकड़ के करीब इस प्लॉट के प्लॉट नंबर 27, 29, 86, 63 समेत कई प्लॉट को पिछले तीन सालों से कई भूमाफिया अपना बताकर कब्जा करने के प्रयास में थे। यहां तक की भारत सरकार के इस महत्पूर्ण शोध संस्थान के चारो तरफ संस्थान के चारदीवारी को भी जमीदोज कर दिया गया था।
मामले को लेकर जिला प्रशासन करीब तीन साल से परेशान रहा। जबकि 2019 में पूर्व सदर सीओ धीरज ठाकुर ने पूरे प्लॉट को भारतीय सांख्यिकी संस्थान का जमीन होने का रिपोर्ट दे चुके थे। इसके बाद भी सफेदपोश के साथ राजनीति दल के साथ अंचल कार्यालय के अधिकारी और कर्मियों के मिलीभगत से कई नामचीन और चर्चित भूमाफिया लगातार इसे कब्जे में करने के प्रयास में लगे रहे। इस दौरान जब संस्थान के इंचार्ज अभिषेक मंडल ने सदर एसडीएम विषालदीप खलको से गुहार लगाई गई तब एसडीएम हरकत में आए और भारतीय सांख्यिकी संस्थान के चारो तरफ चारदीवारी निर्माण का निर्देश देते हुए स्वयं मौजूद रहकर निर्माण कार्य शुरू कराया।