LatestTOP STORIESकोलकातावेस्ट बंगाल

दलाल करवा रहे हैं भारत बांगलादेश बॉर्डर पर अवैध घुसपैठ

एनआईए ने किये कई चौंकाने वाले खुलासे, बंगाल पुलिस के कुछ सिविक वॉलंटियर्स भी सीमा पार कराने के मामले में हो चुके है गिरफ्तार

कोलकाता। भारत-बांग्लादेश सीमा पर अवैध घुसपैठ कई तरीकों से हो रहा है। इसका खुलासा एनआईए ने किया है। हालांकि उत्तर बंगाल से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) द्वारा पिछले महीने कुख्यात आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सात संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद से भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाकों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने निगरानी और भी कड़ी कर दी है। दूसरी ओर मिजोरम में भी हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था, जो देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है।

फिलहाल अवैध तरीके से सीमा पार करने की कोशिशों पर अंकुश लगाने में बीएसएफ जुटी है। बीएसएफ की रिपोर्ट की मानें तो पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अवैध तरीके से सीमा पार करने की कोशिशों के मामलों में करीब दोगुना वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष जनवरी से जुलाई तक ऐसे मामलों में 1048 लोगों को भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से पकड़ा गया था, जबकि इस वर्ष जुलाई तक इसी अवधि में 2138 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। देखा जा रहा है कि भारत से बांग्लादेश जाने की कोशिशों में भी इजाफा हुआ है।

बीएसएफ के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2019 में जनवरी से जुलाई तक सात महीनों में बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ करने के आरोप में 399 लोग पकड़े गये, जबकि इसी दौरान भारत से बांग्लादेश में घुसने की कोशिश करते 649 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इस वर्ष जुलाई तक सात महीने में बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ के ऐसे ही आरोप में 409 लोगों की गिरफ्तारी हुई, जबकि अवैध तरीके से भारत से बांग्लादेश जाने की कोशिश कर रहे 1729 लोगों को पकड़ा गया। बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि अवैध तरीके से सीमा पार कराने में दलालों की बड़ी भूमिका होती है।

मामले में सक्रिय कुछ दलाल घुसपैठ करनेवालों की हैसियत के हिसाब से रुपये मांगते और लेते हैं। अवैध तरीके से सीमा पार करने के दौरान पकड़े जानेवाले लोगों से होनेवाली पूछताछ से ही यह बात पता चलती है। बीएसएफ के अनुसार, अवैध तरीके से सीमा पार कराने में मदद के लिए दलाल प्रति व्यक्ति पांच से 30 हजार रुपये तक या 10 से 50 हजार टाका (बांग्लादेशी मुद्रा) तक लेते हैं। हालांकि अवैध तरीके से भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कराने के आरोप में पुलिस के सिविक वॉलंटियर्स भी गिरफ्तार हो चुके हैं।

पिछले महीने 9 सितंबर को सीमा चौकी हकीमपुर स्थित चेक पोस्ट में जांच के दौरान बीएसएफ के जवानों ने एक महिला को पकड़ा, जो अवैध तरीके से बांग्लादेश जाने की कोशिश कर रही थी। पूछताछ में उसने मददगार के रूप में स्वरूपनगर थाने के सिविक वॉलंटियर विजय कुमार साहा का नाम बताया था। साहा पर आरोप है कि उसने सीमा पार करने में मदद के लिए महिला से करीब पांच हजार रुपये लिये थे। इससे पहले भी ऐसे मामलों में अन्य सिविक वॉलंटियर्स पकड़े जा चुके हैं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons