LatestNewsगिरिडीहझारखण्डपॉलिटिक्स

कोरोना वैक्सीन को लेकर दुष्प्रचार या राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण: राज

कोरोना वैक्सीन पर विपक्षी दलों द्वारा किये जा रहे दुष्प्रचार पर बोले लोजपा नेता

गिरिडीह। कोरोना वैक्सीन को लेकर विपक्षी दलों के द्वारा किये जा रहे दुष्प्रचार सहित खड़े किये जा रहे अन्य कई तरह के विवाद को लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अपने देश के वैज्ञानिकों पर पूरा भरोसा है। उन लोगों ने दिन रात मेहनत करने के बाद देशवासियों की सुरक्षा के लिए कोरोना वैक्सीन तैयार किया है। इसलिए वैज्ञानिक और डॉक्टरों पर सवाल उठाया जाना गलत है। श्री राज ने कहा कि विशेषज्ञ कहते हैं कि फिलहाल कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है। वैक्सीन से शरीर में इम्यूनिटी विकसित होगी और वायरस का प्रसार रुक जाएगा। परंतु इसके लिए देश की 60 से 70 प्रतिशत जनसंख्या का टीकाकरण करना होगा। जिसमें महीनों लग सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील किया कि कोरोना वैक्सीन को लेकर किसी प्रकार के अफवाह पर न ही ध्यान दे और न ही उसका प्रचार प्रसार करें। इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से समय-समय पर जानकारी साझा की जाती है।

प्रधानमंत्री की बातों को ध्यान में रखकर ही महामारी से निजात संभव

श्री राज ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री की बातों को ध्यान में रखना चाहिए। अभी भी महामारी गया नहीं है। दवाई मिलने के बाद भी हमें और सावधानी बरतने की आवश्यकता है। मैं देशवासियों से उन तमाम दलों के नेताओं से आग्रह करूंगा कि वे लोग राष्ट्र हित में सोचते हुए इस वैक्सीन का प्रचार प्रसार सही ढंग से करें। और अगर प्रचार प्रसार नहीं कर सकते है तो कम से कम दुष्प्रचार ना करें। क्योंकि कोरोनावायरस सभी के लिए खतरनाक है। वह किसी दल या नेता को नहीं पहचानता है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons