LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

क्रेस्ट केयर हॉस्पिटल में आजसू नेताओं ने काटा बबाल

चिकित्सक की मनमानी बंद नही होने पर आंदोलन की चेतावनी

गिरिडीह। जमुआ प्रखण्ड के थाना मोड़ स्थित क्रेस्ट केयर हॉस्पिटल में सोमवार को अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ आजसू कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा। आजसू कार्यकर्ता अस्पताल प्रबंधन की मनमानी व चिकित्सक के द्वारा मरीज के साथ दुव्र्यवहार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान आजसू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष शंकर यादव ने बताया कि बीते 6 जुलाई को जमुआ के तेतरआमो निवासी शहमद मियां की पत्नी शकीना खातून ने अपने किडनी में स्टोन का ऑपरेशन क्रेस्ट केयर हॉस्पिटल में कराया था। उक्त अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉ सुशील कुमार वर्मा ने ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन के समय 34 हजार रुपया और बाद में 12 हजार रुपया का दवा का चार्ज हुआ। ऑपरेशन के बाद जख्म पक गया जिसके बाद काफी आरजू बिनती करने पर पुनः उसे अस्पताल में भर्ती किया। इस बार भी मरीज के परिजन से 10 हजार रुपया ले लिया। 4 अक्टूबर को जब पुनः अल्ट्रासाउंड कराया गया तो पता चला कि किडनी में स्टोन बरकरार है। मरीज जब पुनः उक्त अस्पताल गया तो चिकित्सक वर्मा द्वारा कहा गया कि अब इसका ऑपरेशन रांची में करेंगे, इसमें डेढ़ लाख रुपया खर्च होगा। पीड़ित मरीज शकीना खातून के पुत्र हकीम अंसारी ने इस बात की शिकायत आजसू कार्यालय में जाकर की। आजसू ने 4 दिन का अल्टीमेटम अस्पताल प्रबंधन को दिया है। कहा है कि 4 दिन के भीतर मामले में सकारात्मक पहल कर मरीज को स्वास्थ्य किया जाय अन्यथा पांचवां दिन से आजसू पार्टी के बैनरतले अस्पताल के समक्ष अनिश्चितकालिन धरना दिया जाएगा। आजसू नेता श्री यादव ने कहा कि क्रेस्ट केयर हॉस्पिटल के अस्पताल प्रबंधन द्वारा गांव देहात के गरीब असहाय लोगों को लूटा जा रहा है। गर्भवती माता एवं बहनों को फ्री में एम्बुलेंस से अस्पताल लाने के बाद ऑपरेशन कर उनसे मोटी रकम वसूल की जा रही है। आयुष्मान कार्ड पर जो लोग ऑपरेशन करवाते हैं उनसे भी अलग से पैसे लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि उक्त चिकित्सक अपने आप को रिम्स का बड़ा चिकित्सक बताते हुए उसका धौंस जमाते हैं। अस्पताल प्रबंधन से वार्ता के दौरान यादव के साथ आजसू के प्रखंड अध्यक्ष गौतम सागर राणा, मो जावेद, दिलमोहम्मद अंसारी, लक्ष्मी देवी, मंजू देवी, प्रदीप यादव, रोहित दास, जीतू दास, इस्तेखार अंसारी, फिरोज अंसारी, एनुल अंसारी, विकाश मिश्रा, हेमलाल दास आदि थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons