LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

चुनाव को लेकर बने विभिन्न कोषांगों की हुई समीक्षात्मक बैठक

संबंधित कोषांगों की की गई समीक्षा, प्रभारी अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

गिरिडीह। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में लोकसभा चुनाव व गांडेय विधानसभा उप चुनाव के लिए गठित किए गए विभिन्न सेल के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कार्मिक सेल, वाहन सेल, लॉजिस्टिक सेल, प्रशिक्षण सेल, ईवीएम वीवीपैट सेल, एएमएफ सेल के प्रभारी पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने बैठक की समीक्षा करते हुए सभी कोषांगों के कार्यों की जानकारी लेते हुए प्रतिनियुक्त किए गए पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने कर्तव्यों का जिम्मेवारीपूर्वक निर्वहन करें। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। साथ ही कलस्टर, मतदान केन्द्रवार मूलभत सुविधाएं, मतदान केन्द्रवार रूट चार्ट व मैप, वाहनों की उपलब्धता, कम्युनिकेशन प्लान, मतदान कर्मियों की रहने की सुविधा से जुड़े बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियेां को आवश्यक दशा निर्देश दिए।

इस क्रम में उक्त सभी कोषांगों के संबंधित नोडल ऑफिसर से किए जा रह कार्यों की जानकारी ली गई। उन्हें बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग से उनके कोषांग से संबंधित जारी किए गए मैन्युअल को अच्छी तरह से पढ़ ले एवं कार्यों के दौरान निर्वाचन आयोग से जारी सभी दिशा निर्देशों के अनुपालन का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को किसी भी प्रकार की कोई दुविधा होने पर अपने वरीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने की बात कही।

बैठक में उप विकास आयुक्त अपिल दुबे, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, आईएएस प्रशिक्षु दीपेश कुमारी, अपर समाहर्ता विजय सिंह बिरूवा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम संदानी, उप निर्वाचन पदाधिकारी के अलावे सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons