पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रांतीय पदाधिकारी पहुंचे गिरिडीह, पचंम सम्मेलन को लेकर किया चर्चा
पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश पदाधिकारी रविवार को जन आशीर्वाद यात्रा के साथ गिरिडीह पुलिस लाईन पहुंचे। इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जहां गिरिडीह इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। वहीं बैठक के बाद एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के क्रम में कहा कि एसोसिएशन का 14 से 17 दिसबंर तक तीन दिवसीय पचंम महासम्मेलन देवघर में होना है। पचंम सम्मेलन को सफल करने को लेकर एसोसिएशन राज्य स्तर पर जन आशीर्वाद यात्रा निकाल कर हर जिलों के पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहा है। जिसे सम्मेलन को सफल बनाया जा सके। प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने कहा कि गिरिडीह से भी सम्मेलन में शामिल होने काफी संख्या में पुलिस जवान देवघर पहुंचेगे।
कहा कि पुलिस लाईन में गिरिडीह इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक में सम्मेलन को खास चर्चा किया गया। बातचीत के क्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने पचंम सम्मेलन से जुड़े मुद्दे की जानकारी दिया। कहा कि इस बार का सम्मेलन पुलिस जवानों के हित और अधिकार की मांग को लेकर किया जाएगा। जिसमें पुलिस जवानों को मिलने वाले अधिकार पर विशेष चर्चा होना है। इधर बैठक में एसोसिएशन के महामंत्री संदीप भगत, कोषाध्यक्ष नरेश यादव, संगठन महामंत्री मुकेश कुमार के अलावे गिरिडीह इकाई के अध्यक्ष कुंदन लाल पाहन, उपाध्यक्ष संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव के अलावे पर्यवेक्षक श्याम बिहारी पांडेय समेत कई मौजूद थे।