LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के धनवार में बाईक व साईकिल के टक्कर में दर्जी की मौत

गिरिडीहः
सड़क हादसे में जख्मी 45 वर्षीय मुन्ना अंसारी की मौत रांची ले जाने के क्रम में बीच रास्ते में हो गया। मृतक धनवार थाना क्षेत्र के लाल बाजार निवासी युसूफ असंारी का बेटा था। जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम मृतक मुन्ना असंारी अपने खोरीमहुआ चाौक स्थित सिलाई की दुकान बंद साईकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान धनवार के दिलीप रजक के बाईक से मुन्ना अंसारी की साईकिल टकरा गई। बाईक और साईकिल हुए टक्कर के दौरान जहां मुन्ना अंसारी गंभीर रुप से जख्मी हो गया। वहीं स्थानीय लोगों के सहयोग से मृतक के पिता ने पहले उसे इलाज के लिए धनवार के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सक के सुझाव पर परिजन उसे देर रात ही रांची ले गए। इस दौरान एबूंलेस में रांची ले जाने के क्रम में मुन्ना अंसारी की मौत बगोदर में होने की बात कही जा रही है। जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी रेहाना खातून टेलर दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण किया करते थे। अब पति के मौत से परिवार पर परेशानी टूट पड़ा है। इधर धनवार थाना पुलिस ने पत्नी के शिकायत पर आरोपी बाईक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर बाईक को जब्त कर लिया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons