LatestTOP STORIESकोलकातावेस्ट बंगाल

नेताजी सुभाष के प्रपौत्र ने पीएम मोदी से इस बारे में किया अनुरोध

कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर करने के प्रस्ताव पर फिर से विचार करने की मांग की

कोलकाता। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रपौत्र और भाजपा नेता चंद्र कुमार बोस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर करने के प्रस्ताव पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया है। बोस ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि यह श्यामा प्रसाद मुखर्जी का अपमान होगा, अगर कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम उनके नाम पर रखा गया, क्योंकि देश को मिली आजादी के बाद केपीटी के अंतर्गत कलकत्ता डॉक का नाम नेताजी के नाम पर रखा गया। श्री बोस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस प्रस्ताव को वापस लेने का अनुरोध किया है।

प्रधानमंत्री और पार्टी के शीर्ष नेताओं अमित शाह और जेपी नड्डा को श्री बोस ने इस महीने की शुरुआत में पत्र लिखकर कुछ मुद्दे उठाए थे और चिंताएं जाहिर की थी। उनके मुताबिक 2021 के विधानसभा चुनावों के पहले इन मुद्दों का समाधान होना चाहिए। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150 साल पूरे होने के समारोह में घोषणा की थी कि इसका नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर होगा। देश के पहले उद्योग और आपूर्ति मंत्री मुखर्जी हिंदू महासभा के नेता और भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons