LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

महिला दिवस पर श्रेय क्लब ने महिलाओं को किया सम्मानित

गिरिडीह। सदर अस्पताल स्थित रक्त संग्रह अधिकोष में जब भी रक्त की कमी होती है, तो सबसे पहले रक्तदान करवाने वाली संस्था श्रेय क्लब है। वहीं किसी जरूरतमंद को भी ससमय रक्त श्रेय क्लब ही मुहैया करवाता आ रहा है। श्रेय क्लब ने एक बार फिर अपनी मानवसेवा का परिचय देते हुए कोरोना काल में विपरित परिस्थितियों के बीच काम करने वाली महिला स्वास्थ्यकर्मी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का काम किया है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर श्रेय क्लब ने महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर महिला का सम्मान किया है।

विपरित परिस्थितियों में भी महिलाएं निभा रही जिम्मेदारियां

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रेय क्लब के वक्ताओं ने कहा कि जब महिलाओं के सम्मान की बात आती है तो इनके योगदान के अनुसार वैसे शब्द ही नहीं होते जिसमें पिरोकर कोई वक्तव्य तैयार किया जा सके। एक परिवार भी तब ही संभलता, सवंरता या सजता है जब महिलाओं का योगदान इसमें निहित हो। साथ ही घर के बाहर महिलाओं के लिए अवसरों की कमी और विपरीत परिस्थितियों के बीच समाज में अपने लिए जगह बना पाना और समाज के लिए कार्य करना भी कठिन है पर आज के दौर में महिलाएँ बखूबी ये जिम्मेदारियां निभा रही हैं।

इन्हें किया सम्मानित

बताया गया कि कोरोना काल में विपरित परिस्थितियों में भी सेवाएँ प्रदान करने वाली सफाईकर्मी जेठानी, सिया, मीना देवी, सरस्वती, कविता, सालो देवी, फुदनी देवी, मीणा मुर्मू, मोहनी देवी, दीपा देवी, मालती मुर्मू, मंजू देवी, चंकी देवी, अंजनी देवी, जमुनी देवी, शकुंतला देवी एवं सिस्टर सरिता सिन्हा, नीलू किस्पोट्टा, सावित्री टोप्पो, सुभ्रा रॉय, सुलक्षणा पंडित, सीमा कुमारी, प्रिया, नहफिल, किरण ज्योति, पुष्पा कुमारी, सुधा हाँसदा, सावित्री कुमारी, मैरी, सुबैदा खातून, सुषमा, राबिया, सुमित्रा, सपना, शीतल, नीलम बाखला, रूपा, फिलोमीना, सोनी, प्रीतिलता, सिसिलया, स्वेता वर्मा, ऋचा अम्बस्टा, राधिका देवी, फ्लोरेंसिया बारा, सुशीला मुर्मू, फहमीदा खातून, निधि वर्मा तथा डॉ सर्जना शर्मा, सुनीला सिंह, मेघा शर्मा को धन्यवाद स्वरूप प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

ये थे मौजूद

इस मौके पर श्रेय क्लब के सचिव रमेश यादव, प्रभाकर, अजय कुमार, सोमनाथ केशरी, अमित यादव, आकाश कांत, सालू गुप्ता, पायल रानी आदि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons