LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

गिरिडीह की जीवन दायिनी उसरी नदी के बचाव में सिविल सोसाइटी के साथ सदर विधायक सोनू का मिला सहयोग

गिरिडीहः
गिरिडीह की जीवन दायिनी उसरी नदी के बचाव में जुटे सिविल सोसाईटी के सदस्यांे के सहयोग में सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और सीसीएल के जीएम बसाक चाौधरी ने भी पहल किया है। तो उप नगर आयुक्त स्मृति कुमारी भी इसी क्रम में गुरुवार को उसरी नदी के तट पर सिविल सोसाईटी के सदस्यों के साथ बैठक किया। और उसरी नदी के मिटते वजूद को बचाने की दिशा में पहल किया गया। सदस्यों में माले नेता राजेश सिन्हा, रंजीत सिन्हा बबलू, रामजी यादव समेत कई सदस्य मौजूद थे। सदस्यों ने सुझाव देते हुए कहा कि सबसे पहले उसरी नदी के बहते पानी को रोकने के लिए दो बड़े बीयर निर्माण की जरुरत है। इन बड़े वीयर के निर्माण होने से काफी हद तक नदी का पानी संरक्षित होगा। और शहर की जीवन दायिनी बच सकेगी। क्योंकि शहर की पहचान इसी उसरी नदी से है। इस दौरान सिविल सोसाईटी के सदस्यों ने कहा कि अब नदी के तट से बालू की चोरी करने वालों पर सदस्यों की खास निगरानी किया जाएगा। जब भी अवैध तरीके से बालू का उठाव होगा, तो उसका खुलकर विरोध किया जाएगा। और जरुरत पड़ने पर प्रशासन और पुलिस का सहयोग लिया जाएगा। इधर उसरी नदी के संरक्षण के लिए प्रस्तावित वीयर निर्माण को लेकर सदर विधायक सोनू और सीसीएल जीएम चाौधरी ने कहा कि वीयर निर्माण के लिए फंड की कमी नहीं होने दिया जाएगा। बल्कि सीसीएल के सीएसआर फंड का इस्तेमाल होगा, तो वीयर का निर्माण कैसे हो, इसके लिए जल्द ही तकनीकि बिंदुओ पर विचार के लिए अनुभवी अभियंताओं का भी सहयोग लिया जाएगा। मौके पर सदर विधायक सोनू ने भरोषा दिलाया कि उसरी नदी के बचाव में किसी तरह का प्रशासनिक अड़चन नहीं होने दिया जाएगा। बल्कि, सबों के सहयोग से नदी के बचाव का प्रयास होगा। इधर बैठक में लघु सिचांई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता चन्द्रशेखर कुमार समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons