मंत्री व विधायक ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण
- मरीजों को मिलने वाली व्यवस्था का लिया जायजा
- ईलाज से संबंधित जागरुकता रथ रवाना
कोडरमा। सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था को पहले के अपेक्षा और सुदृढ करने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है ताकि कोडरमा जिले के मरीजों का बेहतर ईलाज किया जा सकें। मंगलवार को केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्ण देवी, विधायक डॉ नीरा यादव, उपायुक्त आदित्य रंजन ने सदर अस्पताल का भ्रमण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस क्रम में सबों ने सदर अस्पताल के ओपीडी क्षेत्र का भ्रमण किया गया, जिसमें उन्होंने सामान्य ओटी कक्ष, शिशु रोग विशेषज्ञ कक्ष, एनसीडी क्लीनिक, काउंसिलिंग रुम, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र सहायक ऑडियोलॉजिस्ट केंद्रों का जायजा लिया। तत्पश्चात् उन्होंने फार्मेसी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। फार्मेसी में साउंड सिस्टम के माध्यम से मरीजों को दवा की उपलब्धता एवं दवा का वितरण किया जाता है। इस व्यवस्था की मंत्री ने सराहना करते हुए फार्मेसी में मौजूद कर्मियों से दवा से जानकारी प्राप्त की। मंत्री ने इंमरजेंसी यूनिट का जायजा लिया। उन्होंने इमरजेंसी रजिस्टेशन काउंटर में प्रतिनियुक्त कर्मियों से ईलाज हेतु आ रहे मरीजों की बारे में जानकारी प्राप्त किया साथ ही इमरजेंसी यूनिट का जायजा लिया गया। मंत्री ने वरिष्ठ नागारिक कक्ष, ब्लड बैंक, जेनरल पॉथोलॉजी के साथ-साथ नवनिर्मित शौचालय व स्नानागार भवन की जायजा लिया।
इस क्रम में मंत्री व विधायक ने आयुष्मान वार्ड का भी जायजा लिया। उन्होंने आयुष्मान वार्ड में भर्ती मरीजों से बात-चीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। अस्पताल द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं की बारे में भी जाना, जहां मरीजों द्वारा बताया गया कि अस्पताल प्रबंधन व डॉक्टरों द्वारा बेहतर ईलाज व सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त मंत्री ने स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट, डॉक्टर ड्यूटी रुम, डायलिसिस सेंटर, डेंटल ओ.टी इत्यादि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मौके पर मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सदर अस्पताल की अच्छी व्यवस्था है, यहां डॉक्टरों व कर्मी अपने जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रहे हैं, इससे अस्पताल और भी बेहतर हो जायेगा। कहा कि उपायुक्त आदित्य रंजन के नेतृत्व में सदर अस्पताल की व्यवस्थाओं को पहले के अपेक्षा अधिक सुदृढ किया जा रहा है, जो सराहनीय है। कहा कि अस्पताल को बेहतर करने में जिला प्रशासन को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जायेगा।
मौके पर केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्ण देवी, विधायक डॉ नीरा यादव व उपायुक्त आदित्य रंजन ने संयुक्त रुप से जिले के सरकारी चिकित्सालयों में ईलाज से संबंधित जागरुकता रथ रवाना किया। जागरुकता रथ के माध्यम से प्रखंड, पंचायत एवं गांवों में बीमारियों से बचाव एवं स्वास्थ्य विभाग की योजना के प्रति ग्रामीणों को जागरुक किया जायेगा।
इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ डीपी सक्सेना, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पी मिश्रा, उपाधीक्षक डॉ अमरेंद्र कुमार, दंत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार, जिला कुष्ठ निवारक पदाधिकारी डॉ रमण, डीपीएम महेश प्रसाद, सहायक जनसंपर्क अधिकारी अविनाश कुमार, भाजपा मीडिया प्रभारी मनोज कुमार झुन्नु व अन्य मौजूद थे।