हरियाणा के बाईक चोर गिरोह के चार अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने दबोचा, दो बाईक बरामद
गिरिडीहः
अन्र्तराज्यी बाईक चोर गिरोह के चार अपराधियों को गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने दो बाईक के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चारों अपराधी हरियाणा के नेहवाल जिले के रहने वाले इस्लाम अंसारी, शाहिद खान, मो. तस्लीम और मो. जुबेर अंसारी है। मंगलवार को जेल भेजने के साथ और इसकी पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी राम नारायण चाौधरी ने बताया कि चारों अपराधी बेहद शातिर है। क्यांेकि चारों शहर के भंडारीडीह स्थित मछली मुहल्ला स्थित एक मकान में किराये पर रह रहे थे। पिछले कई महीनों से चारों अपराधियों ने मछली मुहल्ला के इसी मकान को अपना आशियाना बना रखा था। लेकिन जिस मकान में चारों रह रहे थे, उसके मकान मालिक को इन अपराधियों की गतिविधी की जानकारी थी या नहीं। यह फिलहाल स्पस्ट नहीं हो पाया है। लेकिन गिरफ्तारी के बाद चारों ने खुलासा किया है कि वो हरियाणा के रहने वाले है। और पिछले कई माह से गिरिडीह में रह रहे थे। और यही रहकर दो पहिया वाहनों की चोरी कर रहे थे। पूछताछ में चारों अपराधियों ने कई और खुलासे किए है। लिहाजा, इन अपराधियों के निशानदेही पर कई और स्थानांे पर छापेमारी की जा सकती है। जानकारी के अनुसार इस्लाम और शाहिद खान सोमवार की देर रात शहर के मछली मुहल्ला में ही एक बाईक की चोरी कर रहे थे। इसी दौरान रात्रि गश्ती में निकले पुलिस जवानों ने दोनों को रंगेहाथ बाईक चोरी करते दबोचा। तो पूछताछ में चारों अपराधियों ने कबूला कि वे दोनों बाईक टपाने पहुंचे थे। पूछताछ में दोनों अपराधियों ने अपने दो साथियों के नाम का खुलासा किया। इसके बाद पुलिस ने देर रात ही छापेमारी कर दो और अपराधियों को दबोचने में सफल रही।