राइस मिल प्रकरण मामले के बाद गिरिडीह जेएमएम ने भाकपा माले को दिया झटकाए इलाके के युवाओं के साथ ग्रामीणों ने थामा जेएमएम का दामन
जिनके कंधे का इस्तेमाल कर माले अब तक रही विधायक और जेएमएम पर हमलावरए वही हुए अब जेएमएम के
साजिश कर माले पर लगाया मामले को हिंसक रूप देने का आरोप
गिरिडीह
सत्तारूढ़ दल जेएमएम ने गुरुवार को गिरिडीह भाकपा माले को बड़ा झटका दिया है। बरवाडीह और सिमरियाधौडा के हजारों युवाओं ने गुरुवार को गिरिडीह जेएमएम की सदस्यता लिया। पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष संजय सिंह और सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के मौजूदगी में हजारों ग्रामीणों ने माले को छोड़ कर जेएमएम से नाता जोड़ा है। जेएमएम से नाता जोड़ने के बाद सदर विधासभा में भाकपा माले को जोर का झटका लगा है। क्योंकि बरवाडीह और सिमरियाधौडा के वैसे ही युवाओं और ग्रामीणों ने जेएमएम का दामन थामा। जो कुछ दिन पहले तक भाकपा माले के नेतृत्व में मुंद्रा राइस मिल प्रकरण मामले में माले के इशारे पर जेएमएम और सदर विधायक पर हमलावर थे। हालाकि इन इलाके के ग्रामीणों और युवाओं के कंधे का इस्तेमाल कर अब तक भाकपा माले एक राजनीति प्रोपगेंडा जेएमएम के खिलाफ छेड़े हुए थी। लेकिन इन इलाकों के ग्रामीण और युवाओं ने जब माले को छोड़ कर जेएमएम का दामन थाम लिया। तो इसके बाद सदर विधानसभा में माले की राजनीति वर्चस्व की लड़ाई को जबरदस्त झटका लगा। क्योंकि जेएमएम की सदस्यता लेते ही युवाओं और ग्रामीणों ने कड़े शब्दों में माले पर प्रहार करते हुए कहा की मुंद्रा राइस मिल के कर्मी सद्दाम आलम की मौत के मामले में भाकपा माले ने एक साजिश कर इन इलाके के युवाओं को बरवाडीह में रोड जाम कराया और मामले में भीड़ को हिंसक कर पुलिस पर पथराव कराया।
इधर सदर विधायक सोनू ने पार्टी से जुड़ने वाले ग्रामीणों और युवाओं का स्वागत करते हुए इशारों में भाकपा माले पर जमकर प्रहार करते कहा की बाटने की राजनीति की परंपरा की शुरुवात विपक्षी दल ने करने का प्रयास किया। लेकिन ऐसे दलों की राजनीति एक कदम नहीं चल कर टूट गई। इसे साबित होता है की इलाके के युवाओं और ग्रामीणों को जानबूझकर हिंसक कर पुलिस पर पथराव कराया गया। जिसके कारण कई युवाओं को जेल जाना पड़ा। इस दौरान पार्टी ऑफिस में कई मनोनित विधायक प्रतिनिधियों को अलग अलग विभागों के प्रतिनिधि का मनोनयन पत्र भी विधायक सोनू ने वितरण किया। जिसमे सुमन सिन्हाए हीरालाल मुर्मूए तेजलाल मंडल समेत कई शामिल थे। मौके पर पार्टी के नेता अजीत कुमार पप्पूए अभय सिंहए नगर अध्यक्ष रॉकी सिंहए राकेश कुमार रॉकी समेत कई मौजूद थे।