LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

पुलिस ने अवैध शराब को लेकर पचम्बा में संचालित न्यु सुमित होटल में की छापेमारी

  • 12 पेटी विदेशी शराब व 12 पेटी बियर जब्त, दो गिरफ्तार
  • एसपी को मिली गुप्त सूचना के बाद हुई कार्रवाई

गिरिडीह। एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को पचंबा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बुढ़वा तालाब टोल टैक्स के पास स्थित न्यु सुमित होटल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान होटल से बड़े पैमाने में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने के साथ ही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि इस दौरान होटल संचालक सुमित साहू भागने में सफल रहा।

छापेमारी के बाद अंचल पुलिस निरीक्षक मन्टु कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की बुढ़वा तालाब टोल टैक्स के पास संचालित यु सुमित नामक होटल में अवैध शराब की बिक्री की जाती है। सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर टीम का गठन कर होटल में छापेमारी की गई और होटल के पीछे के रुम से छुपा कर रखे गए 12 पेटी विदेशी शराब और 12 पेटी बियर छुपाकर रखी गई थी. जिसे पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया. इस दौरान पुलिस ने होटल के स्टाफ पचंबा मनिकलालो के रहने वाले राजदेव दास व पीरटांड़ के रहने वाले लखन कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

छापेमारी टीम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गणेश रजक, पचंबा अंचल पुलिस निरीक्षक मन्टु कुमार, मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक शैलेश प्रसाद, पचम्बा थाना प्रभारी सह पुलिस अवर निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव, पचम्बा थाना पुलिस अवर निरीक्षक सोनू कुमार वर्मा, प्रशांत कुमार सिंह, मुफ्फसिल थाना सहायक अवर निरीक्षक राहुल रंजन सिंह, हवलदार रामदेव यादव, आरक्षी सुरजीत कुमार सिंह शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons