LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

आजसू के जिला प्रभारी पहुंचे गिरिडीह, बैठक कर कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूती का दिया टिप्स

हेंमत सरकार के एक साल के कार्यकाल को बताया वादाखिलाफी वाला सरकार

गिरिडीहः
आजसू के गिरिडीह प्रभारी और गोमिया विधायक लंबोदर महतो गुरुवार को गिरिडीह पहुंचे। और कार्यकर्ताओं के साथ शहर के सर्किट हाउस में बैठक किया। जिला प्रभारी के साथ केन्द्रीय कमेटी के सचिव अर्जुन बैठा, केन्द्रीय सचिव सतनारायण दास, यशोदा देवी और जिलाध्यक्ष गुड्डु यादव भी शामिल हुए। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं के बीच जिला प्रभारी लंबोदर ने हेंमत सरकार के एक साल के कार्यकाल को पूरी तरह से फ्लाॅप बताते हुए कहा कि जिस सरकार के कार्यकाल में केन्द्र सरकार का फंड पड़ा हुआ हो। उस सरकार के विजन को समझा जा सकता है। डीएमफटी के फंड पर हेंमत सरकार के कार्यकाल को विजनलैस बताने के साथ आजसू के जिला प्रभारी ने कहा कि आजसू अब इन मुद्दों को लेकर ही जन-जागरुकता अभियान चलाएगी। क्योंकि पंचायत चुनाव करा पाने में हेंमत सरकार विफल रही है तो 15 वित्त आयोग की राशि भी खजाने में पैंडिग पड़ा हुआ है। हेंमत सरकार को वादाखिलाफी सरकार की संज्ञा देते हुए जिला प्रभारी ने कहा कि चुनाव के पूर्व घोषणा किया था। कि शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। स्थानीय नीति घोषित किया जाएगा। लेकिन एक भी वादा हेंमत सरकार एक साल में पूरा नहीं कर पाई है। ऐसे में आजसू अब पूरे राज्य में 29 दिसबंर को वादाखिलाफ अभियान चलाएगी। इधर बैठक के दौरान जिला प्रभारी ने मौजूद कार्यकर्ताओं को संगठन को और मजबूत करने की रणनीति पर काम करने का सुझाव दिया। बैठक में पार्टी के नेता संजय साहु, जिला सचिव अनूप पांडेय, छात्र संघ के नेता विनोद रजक, दीपक पांडेय, सागर राणा, काशीनाथ महतो, भोला राणा और छोटू रजक समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons