LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह भेलवाघाटी सीआरपीएफ के सहयोग से जमुई पुलिस ने किया हार्डकोर माओवादी को गिरफ्तार

चकाई थाना के चौकीदार समेत तीन लोगों के हत्या में शामिल

सुरंग दा के दस्ते के साथ मिल कर दिया था घटना को अंजाम

गिरिडीह
भेलवाघाटी सीआरपीएफ के सहयोग से बिहार के जमुई के चकाई थाना पुलिस ने चार साल से फरार चल रहे 27 वर्षिय हार्डकोर माओवादी सुरेश तुरी को गिरफ्तार किया है। माओवादी के गिरफ्तारी की पुष्टि भेलवाघाटी थाना प्रभारी एमजे खान और चकाई थाना प्रभारी रवि कुमार ने किया है। गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ के सहयोग से चकाई थाना पुलिस ने फरार माओवादी को उसके चकाई थाना इलाके के गादी गांव सीथ घर से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुशार आरोपी माओवादी सुरेश तुरी पर चकाई थाना में एक साथ तीन लोगों के हत्या करने का केस दर्ज है। साल 2016 में जिन तीन लोगों की हत्या करने में सुरेश तुरी शामिल था। उसमें चकाई थाना का चौकीदार जोगेंद्र तुरी के साथ टिपन मंडल और मुकेश राय के नाम शामिल है। साल 2016 में हुए हत्याकांड के बाद से आरोपी माओवादी सुरेश तुरी फरार हो कर नवादा के ककोलत भाग गया था। इस बीच काफी दिनों बाद जब सुरेश तुरी अपने घर गादी लौटा। तो चकाई थाना पुलिस को मिले गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे दबोचा गया।

जानकारी के अनुशार गिरफ्तार माओवादी सुरेश तुरी ने जिस चोकीदार की हत्या किया था। वह चौकीदार जोगेन्दर तुरी इस माओवादी का रिश्तेदार ही बताया जा रहा है। जबकि टिपन और मुकेश राय जमुई जिले का रहने वाला था। हालांकि हत्याकांड का यह मामला चार साल पुराना होने के कारण ये स्पस्ट नही हो पाया कि माओवादी सुरेश ने साल में 2016 में सुरंग दा के दस्ते के साथ इन लोगो हत्या क्यों किया था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons