सेना के सेवानिवृत्त 14 ग्रेनेडियर का पटना में हुआ भव्य स्वागत
- स्थानीय लोगों ने निकाली भव्य बाइक तिरंगा यात्रा
गिरिडीह। भारतीय थल सेना से सेवानिवृत्त 14 ग्रेनेडियर निरंजन कुमार सिंह पिता स्व बाबूलाल सिंह मंगलवार को अपने पैतृक गांव मंझने आये। इस दौरान पूरे गावां वासियों ने उनके स्वागत के लिए हजारों बाइक की तिरंगा यात्रा निकाल कर पटना पहुँचे व उनको माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद मंझने पंचायत के ग्रामीणों ने तिरंगा यात्रा के साथ बाइक रैली होते हुए उनके साथ उनका आवास पर पहुँचे। इस सम्मान समारोह सह शोभायात्रा यात्रा में शामिल लोगों का जनसैलाब ग्रेनेडियर निरंजन कुमार सिंह की देश सेवा की शक्ति और उत्साह को बढ़ाने का काम किया है।
पैतृक गांव मंझने पहुंच कर उन्होंने तमाम गांव वासियों को इतना प्यार और सम्मान देने के लिए शुक्रिया अदा किया और कहा कि यहाँ का कोई भी नौजवान अगर सेना में जाकर भारत माता की सेवा करना चाहता है तो वो मुझसे मिले मैं उसे निःशुल्क ट्रेनिंग देने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं यहां के लोगों को इतना जागरूक करूंगा कि यहाँ के और भी युवा सेना में भर्ती होकर भारत माता की सेवा कर सके। इस दौरान उन्होंने हेल्थ केयर सेंटर और निःशुल्क ट्रेनिंग सेंटर खोलने की बात भी कही। इस कार्यक्रम में जीप सदस्य राजेन्द्र चौधरी, कॉंग्रेस अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव मरगूब आलम, मंझने मुखिया अजित चौधरी, मो तारिक, सागर चौधरी, मो नसीम समेत पूरे प्रखण्ड के हजारों की संख्या में लोग शामिल थे।