LatestNewsझारखण्डदेश

अपहृत इलेक्ट्रिक व्यवसायी को पुलिस ने किया बरामद

गिरिडीह। गिरिडीह-जमुआ मुख्य मार्ग पर द्वारपहरी बाजार से बीते शाम फिरौती के लिए अपहरण किए गए इलेक्ट्रिक व्यवसायी हिमांशु मंडल को गिरिडीह पुलिस त्वरीत कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने अपहृत व्यवसायी को हजारीबाग जिले के चैपरण व चतरा के सीमावर्ती इलाके से बरामद किया है। वहीं घटना में शामिल तीन अपराधियों के पकड़े जाने की भी खबर है। व्यवसायी के बरामदगी की पुष्टि पुलिस कप्तान अमित रेणु ने भी की है।

ये है मामला

गौरतलब है कि द्वारहपरी बाजार से शनिवार की देर शाम इलेक्ट्रिक व्यवसायी हिमांशु मंडल का अपहरण कर लिया गया था। पांच की संख्या में सफेद स्विफ्ट डिजायर से आए अपराधियों ने खाकी वर्दी का इस्तेमाल किया था। अपराधियों ने व्यवसायी को दुकान से खींचकर स्विफ्ट डिजायर में बैठाया और चलते बने थे। हालांकि इस घटना को कई लोगों ने देखा था, लेकिन खाकी वर्दी के कारण लोग असमंजस की स्थिति में थे। बाद में अपराधियों ने व्यवसायी के भाई अमृत मंडल को फोन कर पहले इधर-उधर भटकाया और फिर पांच लाख के फिरौती मांगी थी। जिसके बाद अमृत मंडल ने घटना की जानकारी बिरनी पुलिस को दी थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons