राजद नेता हत्याकांड के आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तिहार
ढोल नगाड़ों के साथ आरोपियों के घर पहुंची पुलिस
गिरिडीह। राजद नेता कैलाश यादव की हत्या और भाजपा नेता पर जानलेवा हमले का आरोपी राजेश राय और मुकेश राय के घर पर बुधवार को बेंगाबाद पुलिस ने फरारी का इस्तिहार चस्पा किया। इस दौरान पुलिस ढोल नगाड़ों के साथ उसके घर मोतिलेदा पहुंची। ढोल नगाड़ों के साथ पुलिस के पहुंचने से आस पास के कई ग्रामीण मामले को जानने आरोपी के घर पहुंचे थे।
कुर्की का वारंट भी चिपकाया जाएगा
मामले को लेकर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि हत्याकांड के दोनों मुख्य आरोपी फरार चल रहे है। बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद दोनों आरोपियों के घरों में इस्तिहार चिपकाया गया है। बताया कि दोनों आरोपियों के घर कुर्की जब्ती का वारंट भी चिपकाया जाएगा। गौरतलब है कि जून माह में आरोपी राजेश राय और उसके भाई मुकेश राय ने बेंगाबाद के राजद नेता कैलाश यादव की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी थी। वहीं दोनों आरोपियों ने अपने पिता व गुर्गों के साथ मिलकर एक भाजपा नेता पर जानलेवा हमला भी किया था। मामले को तूल पकड़ता देख बेंगाबाद पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। जबकि हत्याकांड के दोनों मुख्य आरोपी अब भी फरार चल रहे है। जानकारी के अनुसार राजेश राय पहले से कई हत्याकांड, सड़क लूट का आरोपी रह चुका है।