LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

मुंह अंधेरे सीनियर अधिकारियों के साथ बेंगाबाद पुलिस ने किया कोयला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, 12 टन जब्त

अवैध कारोबार में संलिप्ता का दाग धोने के लिए अहले सुबह कार्रवाई के लिए पहुंचना वरीय अधिकारियों को

गिरिडीहः
कोयला तस्करों के खिलाफ गिरिडीह के बेंगाबाद थाना पुलिस मंगलवार की सुबह कार्रवाई किया। कार्रवाई बेंगाबाद थाना क्षेत्र के नईटांड, खुरचुट्टा, पारडीह और बघरा में हुआ। जानकारी के अनुसार कोयला चोरी के मामले में लगातार होते छीछालेदर के कारण ही वरीय अधिकारियों को इन इलाकों में पहुंच कर अवैध धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई में शामिल होना। माना यह भी जा रहा है कि अवैध कारोबार में संलिप्ता के कारण पुलिस की लगातार हो रही बदनामी के कारण भी अहले सुबह कार्रवाई करना पड़ा। बघरा में जहां साईकिल लोड कोयला जब्त किया गया। वहीं दुसरे इलाकों में बैलगाड़ियों और साईकिलों को तोड़ने के बाद करीब 12 टन अवैध कोयला जब्त कियाा गया। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ तस्कर जहां फरार होने में सफल रहे। तो वहीं दुसरी तरफ कुछ धंधेबाजों के पुलिस गिरफ्त में आने की बात कही जा रही है। इस दौरान बेंगाबाद थाना पुलिस गिरफ्त में आएं धंधेबाजों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजने की प्रकिया में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार जिन इलाकों में पुलिस ने अहले सुबह छापेमारी किया। उन इलाकों में ही धंधेबाज बैलगाड़ी और बाईक और साईकिल से कोयला डंप करते है। और इन इलाकों से डंप किए गए कोयले के स्टाॅक को धंधेबाजों का सिडिकेंट सीमावर्ती इलाकों से बिहार का जमुई भेजते है। लेकिन सिडिकेंट में शामिल बड़े सदस्यों की पहचान अब भी स्थानीय पुलिस के बाहर है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons