दो बहनों ने आपस में की शादी, परिजनों ने छोड़ा
कोडरमा। जिले में दो बहनों के आपस मे शादी करने का मामला प्रकाश में आया है। मामला तिलैया थाना अंतर्गत आजाद मोहल्ले का बताया जा रहा है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ले में रहने वाली दो चचेरी बहनों ने घर से भागकर आपस में विवाह कर लिया। दोनों बहनें पिछले 20 दिनों से पति-पत्नी के रूप में चंदवारा थाना क्षेत्र के कांको रोड में एक किराए के मकान में रह रही थी। इस बात की जानकारी होने पर दोनों के परिवार वाले दोनों को चंदवारा से वापस तिलैया ले आए।
घर का त्याग कर अन्य स्थान के लिए निकली
घर लाने के बाद दोनों ने परिवार वालों को बताया कि वे आपस में शादी कर चुकी हैं और अब वे दोनों बतौर पति पत्नी रह रहे हैं। जिसके बाद उनके परिजन शुक्रवार को दोनों को लेकर तिलैया थाना पहुंचे। थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने दोनों बहनों से पूछताछ की। लेकिन दोनों के बालिग होने के कारण पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया। दोनों बहनें थाना से निकलकर किसी अन्य स्थान के लिए निकल पड़ी। इस दौरान उसके परिजनों ने उसका विरोध नहीं किया। हालांकि दो बहनों के आपस में शादी करने की खबर आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बनी हुई है।