आधार सेंटर नही होने से अवैध रूप से बन रहा है आधार
- माले नेता ने उपायुक्त से की आधार सेंटर खोलने की मांग
गिरिडीह। गावां प्रखंड में आधार कार्ड सेंटर नहीं होने के चलते ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों को आधार में हुई गलतियों को ठीक कराने के लिए गिरिडीह जिला मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है या फिर कोडरमा जिला के बासोडीह का चक्कर काटना पड़ता है। वहीं कई बार तो बिना बनाये मायूस होकर लौटना पड़ता है। जिससे ग्रामीण काफी परेशान है। इसे देखते हुए कई लोगों द्वारा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में घूम घूम कर आधार कार्ड बनाया जा रहा है और लोगों से तीन सौ रुपए से लेकर हजारों रुपए तक उगाही की जा रही है। ग्रामीणों ने इस बात को लेकर कई बार उपायुक्त व बीडीओ से शिकायत की थी लेकिन अब तक सेंटर नही खोला गया है।
इस संबंध में भाकपा माले प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव ने कहा कि आज के दिनों में कोई भी सरकारी काम बिना आधार कार्ड का नही होता है। वहीं गावां प्रखंड में एक भी सेंटर नही खोला गया है जिससे ग्रामीण काफी परेशान है। कहा कि इसका फायदा उठा कर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से आधार कार्ड बनाया जा रहा है और उनसे पैसों की वसूली की जा रही है। मगर गरीब लोग इसके बावजूद आधार नही बना पा रहे है। उन्होंने उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द गावां प्रखंड मुख्यालय में आधार सेंटर खोला जाए जिससे यंहा के ग्रामीणों को आधार बनाने में आसानी हो सकें।
इधर बीडीओ संतोष प्रजापति से जब इस विषय में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गावां प्रखंड में आधार सेंटर नही है इसकी उन्हे कोई जानकारी नहीं है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि मीडिया द्वारा उन्हें अवैध वसूली के बारे में भी पता चला है। बहुत जल्द वे गावां प्रखंड मुख्यालय में आधार सेंटर खोलने का प्रयास करेंगे व अवैध रूप से आधार कार्ड बनाने वाले लोगों को चिन्हित कर उस पर कार्यवाही करेंगे।