पलामू के नावाहार थाना प्रभारी के सुसाइड मामले को लेकर निकाला कैंडिल मार्च
- मामले की सीबीआई जांच कराने की की मांग
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड में राष्ट्रीय यादव सेना ने तिसरी प्रखंड कमिटी द्वारा पलामू के नावाहार थाना प्रभारी लालजी यादव के सुसाइड मामले को लेकर मंगलवार को तिसरी गांधी मैदान होते हुए तिसरी चौक तक कैंडिल मार्च निकाला। मार्च में शामिल लोगों ने तिसरी चौक पहुंच कर मृतक एसआई लालजी यादव को कैंडिल जलाकर व एक मिनट का मोन रखकर श्रद्धाजंलि अर्पित किया।
इस दौरान यादव सेना के कार्यकर्ताओं ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए कहा कि लालजी यादव के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा और एक सदस्य को राज्य सरकार तुंरत नौकरी दे। कहा कि एसआई लालजी यादव एक टैलेंटेड पुलिस पदाधिकारी थे। इसके बाद भी पलामू डीटीओ एक साजिश कर लालजी यादव को फंसाया। यादव सेना ने दोषी डीटीओ, एसपी और एसडीपीओ को साजिश कर मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वरीय अधिकारियों ने ही एसआई लालजी यादव को सुसाईड करने के लिए मजबूर किया गया। जिसका खुलासा सीबीआई जांच हो उसके बाद ही संभव है।
केंडिल मार्च में धर्मेंद्र यादव, लालू यादव, जयनारायण यादव, छोटी यादव, श्याम सुंदर यादव, बलवीर यादव, दामोदर यादव आदि यादव सेना के कार्यकर्ता शामिल थे।