LatestNewsगिरिडीहझारखण्डस्पोर्ट्स

स्व0 नरेंद्र सिन्हा मेमोरियल ए डिवीजन नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट की हुई शुरूआत

माही इलेवन ने जूनियर स्टार क्लब को हराकर पहले मैच पर किया कब्जा

गिरिडीह। गिरिडीह जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सत्र 2020-21 का स्व0 नरेंद्र सिन्हा मेमोरियल ए डिवीजन नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मंगलवार को दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देकर तथा 2 मिनट का मौन रखकर किया गया। उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार एवं स्व0 नरेंद्र सिन्हा के बड़े भाई सह सामाजिक कार्यकर्ता अजय सिन्हा मौजूद थे। साथ ही जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक डॉ विद्या भूषण, अध्यक्ष पवन मिश्रा, सचिव रमेश यादव तथा संघ के पदाधिकारी बबलू शर्मा, संतोष तिवारी, नवीन सिन्हा, रेयान खान, विक्रम सिन्हा, विकास सिन्हा आदि भी इस मौके पर उपस्थित थे।

बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजे गये रूपेश

टूर्नामेंट का पहला मैच गिरिडीह में लगातार 24 वर्षों से खेल रही टीम जूनियर स्टार क्लब एवं माही इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें माही एलेवन ने मैच को 81 रनों से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए माही इलेवन ने निर्धारित 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 204 रन बनाए। माही एलेवन की ओर से राजेश तिवारी 33, रजनीश 31 तथा रंजीत यादव एवं विवेक शर्मा ने 27-27 रनों का योगदान दिया। जबकि जूनियर स्टार क्लब की ओर से विजय साहू 4 तथा अभिषेक आनंद एवं आदित्य कुमार ने 2-2 विकेट लिए। वहीं जवाबी पारी खेलते हुए जूनियर स्टार क्लब की ओर से सतीश ने 18 तथा अमित साव ने 17 रनों का योगदान दिया तथा माही एलेवन की ओर से रूपेश कुमार ने 4 तथा अवनी सिंह ने 2 विकेट लिए। बेहतर प्रदर्शन के लिए रूपेश कुमार को मैन ऑफ द मैच पुरुस्कार प्रदान किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका में कर्मवीर पांडेय एवं प्रेम चैरसिया तथा स्कोरर लक्ष्मण प्रसाद ने अपना योगदान दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons