LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

12 अप्रैल से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान को लेकर हुआ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

  • आंगनबाड़ी सेविकाओं को खसरा रूबेला टीका लगाने का दिया गयर प्रशिक्षण

गिरिडीह। जिले में मिजिल्स के सबसे अधिक मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। 12 अप्रैल से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान को धरातल पर उतारकर शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को खसरा रूबेला टीका लगाने का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में जहां बीपीएम प्रमोद बरनवाल, प्रशिक्षक केदार प्रसाद चौधरी मौजूद थे। वहीं महिला प्रवेक्षिका आरती कुमारी, अनिता कुमारी, संजू देवी, गुलशन आरा समेत कई सेविका मौजूद थी।

इस दौरान प्रशिक्षक बीपीएम प्रमोद बरनवाल ने सेविकाओं को जानकारी देते हुए बताया कि अब नौ महीने से 15 साल तक के बच्चों को मिजिल्स व खसरा के लिए सिर्फ एक ही टीके लगाए जाएंगे। निर्धारित उम्र वर्ष के कोई बच्चे अभियान से लाभांवित होने से वंचित न रह जाएं, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चरणबद्ध तरीके से सभी आंगनबाड़ी सेविका, शिक्षक-शिक्षिका, एएनएम, स्वास्थकर्मी को बारी-बारी से प्रशिक्षित करने का सिलसिला जारी है। कहा कि गिरिडीह जिला में मिजिल्स के सबसे अधिक मरीज मिले है। इसलिए इसे रोकने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूल में टीकाकरण कराया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons