हरियाणा के साइबर क्राइम पुलिस ने गिरिडीह से किया दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार

गिरिडीहः
हरियाणा के गुरुग्राम जिला की साइबर क्राइम पुलिस ने मंगलवार को गिरिडीह से दो अपराधियों को दबोचा है। गुरुग्राम के साइबर क्राइम से आएं एसआई अमित चाौटाला के नेत्तृव में पुलिस जवानों ने मुफ्फसिल थाना इलाके के गपैय से दो अपराधियों को दबोचा। गिरफ्तार अपराधियों में गपैय निवासी अजय मंडल दिनेश शामिल है। दोनों अपराधी रिश्ते में मामा-भांजा बताएं जा रहे है। गुरुग्राम साइबर क्राइम के एसआई अमित चाौटाला दोनों को कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर हरियाण ले गई। पुलिस के अनुसार दिनेश जामताड़ा के करमाटांड थाना क्षेत्र का रहने वाला है। और पिछले कुछ दिनों से अपने बहन के ससुराल गपैय में रह रहा था। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले बिहार के पटना आर्थिक अपराध शाखा की पुलिस टीम ने इसी गपैय से अजय के चाचा को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर पटना ले गई थी। क्योंकि अजय के चाचा ने बिहार के मोबाइल टावर को उड़ाने की धमकी दिया था। वहीं अब खुद अजय अपने मामा दिनेश के साथ एक बड़े ठगी के मामले में हरियाण के गुरुग्राम साइबर क्राइम की पुलिस के हत्थे चढ़ा। मामला हरियाण के एक सीनियर आईपीएस अधिकारी से लाखों की ठगी से जुड़ा हुआ था। लिहाजा, गुरुग्राम की पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही थी। लेकिन गुरुग्राम साइबर क्राइम की टीम में शामिल एक जवान ने जानकारी देते हुए कहा कि अजय ने अपने मामा दिनेश के कहने पर अपने चाचा को अपने नाम का सीम कार्ड दिया था। जिस सीम कार्ड को दिया गया, उसी सीम कार्ड से कुछ महीनों पहले हरियाणा के एक सीनियर आईपीएस अधिकारी के मोबाइल में कोई लिंक भेजा गया था। सीनियर आईपीएस अधिकारी द्वारा लिंक ओपेन किए जाने के बाद उनके बैंक खाते से लाखों रुपए अचानक उड़ गया। लाखों रुपए बैंक खाते से गायब होने का मैसेज आने के बाद सीनियर आईपीएस अधिकारी ने हरियाणा के बैंक से डिटेल लेकर गुरुग्राम के साइबर क्राइम में मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons
বাংলা English हिन्दी