LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

पंरपरा के अनुसार लोगों ने शुभ मुर्हुत में गिरिडीह में किया होलिका दहन के रस्मों को पूरा

युवतियां होलिका दहन में सेल्फी लेने में रही व्यस्त, आग जलाकर हर कोई परिक्रमा करता दिखा

गिरिडीहः
मारपीट के छिटपुट घटनाओं के बीच आपसी भाईचारे और रंगो का त्योहार होली धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान लोगों में ना तो कोरोना का कोई खौफ ही दिखा। और ना ही तेजी से बढ़ते संक्रमण का कोई खतरा। रविवार की रात जहां शुभ मुर्हुत में चाौक-चोराहों में होलिका दहन के रस्मों को पूरा किया गया। वहीं मुर्हुत में ही शहर से गांव के चाौक-चोराहों में लोगों ने महान भक्त प्रह्लाद का स्मरण कर होलिका दहन किया। वैसे खास बात यह रही कि इस बार होलिका दहन में पेड़ों के बजाय सूखे टहनियों और झाड़ियों के साथ गोबर से गोपास्टक जलाकर होलिका दहन के रस्मों को पूरा किया गया। वृद्ध से लेकर युवाओं ने मौके पर होलिकी की आग जलाकर उसके चारों तरफ परिक्रमा किया। और भक्त प्रह्लाद को याद कर जयकारे लगाएं। मौके पर श्रद्धालुओं ने पंरपरा के अनुसार होलिका दहन की आग जलाकर उसमें पूआ-पकवान के भोग भी अर्पित करते दिखें।

होली के पांरपरिक गीतों के बीच पूरा किए गए होलिका दहन के रस्म के दौरान युवतियों ने मौके पर सेल्फी भी लेती नजर आई। इस दौरान लोगों की काफी भीड़ इस रस्म को पूरा करने के लिए जुटे हुए थे। महिलाओं से लेकर युवतियां होलिका दहन के दौरान रिवाजों को पूरा करती नजर आई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons