जमुआ प्रखंड मुख्यालय में भाजपा का एक दिवसीय धरना
बिचैलिये कर रहे हैं किसान बिल का विरोध: केदार हाजरा
गिरिडीह। जिले के जमुआ प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को 5 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को भाजपा द्वारा एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धरना को संबोधित करते हुए जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा कि किसान बिल का विरोध बिचैलिया कर रहे हैं, जबकि किसानों का कल्याण उनकी सरकार की प्राथमिकता है। कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार बढ़ा है, उग्रवादी गतिविधियां बढ़ी है, उग्रवादी गतिविधियों को लगाम लगाने के उद्देश्य से आज फिर से भाजपा संघर्ष के रास्ते पर चलना शुरू कर दी है। कहा कि राज्य में बढ़ते अपराधिक मामले तथा अपराधीकरण एवं भ्रष्टाचार तथा बालू घाट की नीलामी, दाखिल खारिज के मामले आदि मुद्दों को लेकर भाजपा पूरे प्रदेश में धरना कार्यक्रम आयोजित की है। सरकार ने चुनाव से पहले जो वादा किया था उस वादा को पूरा करने में विफल साबित हुई है।
इन्होंने भी किया संबोधित
मौके पर भाजपा नेता कामेश्वर पासवान, दिनेश यादव, राजेन्द्र यादव, महेंद्र वर्मा, साहेब महतो, महेन्द्र यादव, कृष्णदेव राय, बैद्यनाथ यादव, परमेश्वर यादव, रामानन्द सिंह, प्रदीप सिंह, अशोक सिंह, रणबहादुर पासवान, दशरथ वर्मा, शंकर साव, विकास मंडल, रवींद्र यादव, नरेश यादव, समेत कई भाजपाइयों ने अपने विचार व्यक्त किये।