LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गुप्त सूचना पर रेंजर ने की टिकोजोरी जंगल में छापेमारी, लाखो के सखुआ पेड़ किया जब्त

  • जब्त पेड़ां को लाने के क्रम में तस्करो ने पेड़ गिराकर किया रास्ता अवरूद्ध
  • कार्रवाई के दौरान अंधेरे और घने जंगल के फायदा उठाकर भागे तस्कर

गिरिडीह। गिरिडीह वन विभाग के सदर रेंजर एसके रवि ने मंगलवार की देर रात जंगल में छापेमारी कर लाखों रुपए मूल्य के कीमती लकड़ी जब्त किया। इस दौरान रेंजर जब्त लकड़ी को फॉरेस्टर के साथ ट्रैक्टर में लाने लगे, तो लकड़ी तस्करो ने घने जंगल में रेंजर और फॉरेस्टर के काम में बाधा डालने का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार तस्करो ने दो स्थानों पर पेड़ गिराकर रास्ता ही बंद कर दिया था। इस दौरान जब रेंजर और फॉरेस्टर तस्करो को दबोचने गए, तो सभी घने जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

जानकारी के अनुसार रेंजर एसके रवि देर रात मुफ्फसिल थाना इलाके के कोवाड़ और तेलोडीह के टोकीजोरी जंगल में गुप्त सूचना पर छापेमारी करने गए हुए थे। रेंजर को सूचना मिली थी कि लकड़ी तस्कर इस जंगल से बेशकीमती सखुआ और शीशम का पेड़ काटकर तस्करी के प्रयास में है। तस्करो ने बड़े पैमाने पर सखुआ पेड़ काट दिया था और शीशम का पेड़ काटने वाले थे। इससे पहले ही रेंजर और फॉरेस्टर जंगल पहुंच गए। उन्होंने काटे गए पेड़ों को जब्त करने लगे। इस दौरान काटे गए पेड़ों को ट्रैक्टर में लोड कर जब लाने का प्रयास किया तो तस्करो ने बीच जंगल में दो जगहों पर पेड़ गिराकर रास्ता अवरूद्ध करने की कोशीश की। इस दौरान रेंजर और फॉरेस्ट ने उन तस्करो को पकड़ने का भी प्रयास किया। लेकिन सभी अंधेरे और घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

मामले में रेंजर रवि तस्करो की पहचान कर उनके खिलाफ केस दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटे गए है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons