LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

झामुमो ने मनाई राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती

गिरिडीह। विश्व को अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश को जय जवान और जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जंयती कोरोना काल में शुक्रवार को सादगी के साथ मनाया गया। शहर के गांधी चाौक में झाामुमो जिला कमिटी के नेत्तृव में एक सादे समारोह का आयोजन कर दोनों विभूतियों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में मौजूद गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और गांडेय विधायक डा सरफराज अहमद ने महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिलाध्यक्ष संजय सिंह, प्रमिला मेहरा, निर्भय सिंह, राकेश रंजन समेत कई झामुमो कार्यकर्ताओं ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जीवन एक विचारधारा

मौके पर दोनों विधायकों ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को देश के सबसे उच्चकोटी का प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि उस दौर में शास्त्री जी की कही बातें और उनका सादगी भरा जीवन देश की राजनीति में सुधार ला सकता था। निश्चित तौर पर लाल बहादुर शास्त्री एक विचारधारा का नाम था। जिसकी जरुरत इस वक्त सबसे अधिक है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons