LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

रक्तदान सप्ताह के दूसरे दिन भारत विकास परिषद ने लगाया रक्तदान शिविर

17 यूनिट किया रक्त संग्रह

गिरिडीह। भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा चलाये जा रहे रक्तदान सप्ताह के दूसरे दिन शुक्रवार को रेडक्रॅास के गिरिडीह इकाई के सहयोग से भारत विकास परिषद द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 17 युनिट रक्त संग्रह किया गया। शहर के मेट्रोस गली में आयोजित शिविर में परिषद के 24 रक्तदाताओं ने हिस्सा लिया। जिसमें यश अग्रवाल, देवांस रजगढिया, राघव बगेड़िया, वरूण बगेड़िया, नासिर हुसैन, हेमंत शर्मा, शशिकांत सिंह, मनिषा सिन्हा, सुनिल ढोकानिया, मेघा ढोकानिया, सुफिया प्रवीण, मोहम्मद रज्जुलला, अनिलराम, मो. सोहेल अंसारी, मुननु कुमार राज, कृष्ण बाघेला, स्वीटी कुमारी ने रक्तदान किया।

रक्तदाताओं को किया सम्मानित

मौके पर रेडक्राॅस के चैयरमेन मदन विश्वकर्मा, सचिव राकेश मोदी, कोषाध्यक्ष दिनेश खेतान, सरदार चरणजीत सिंह ने सभी रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हे प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर को सफल बनाने में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष तुलिका सरावगी, संयोजक प्रदीप ढोकानिया सहित सभी सदस्यों के अलावे रेडक्राॅस के पदाधिकारियों व सदस्यों के अलावे ब्लड बैंक के मुख्य टेक्नीशियन रघुनदंन प्रसाद सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons