LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

नए पाईप लाईन के बिछाने में नियम को ताक पर रखकर किया गया कार्य

गिरिडीह की जनता को सुचारू रूप पानी जल्द दें नगर निगम: राजेश सिन्हा

गिरिडीह। गिरिडीह विधानसभा प्रभारी माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि जब से गिरिडीह में पानी की घोर किल्लत आई है, तब से लगातार भाकपा माले, पाईप लाइन के बिछाने के तरीकों को लेकर आवाज उठा रही है, लेकिन सम्बंधित अधिकारी इस विषय से दूर भागते नजऱ आए है। कहा कि साधारण भौतिकी का ज्ञान रखने वाले भी नए शिफ्ट हुए 200 मीटर में पाईप बिछाने में 4-5 जगहों पर पाईप को मोड़ दिया गया है जिससे पानी का फोर्स झेल नहीं पाएगा।

कहा कि तीन दिन से लगातार आवाज दे रहे है लेकिन जो जन प्रतिनिधि निरीक्षण करने आए थे वह भी बनने के बाद कोई निरीक्षण नहीं किए। जिस कारण जॉइंट को देख नहीं पाए वरना दो दिन से रुक रुककर पानी जो बह रहा है जहाँ तहां से ऐसा नहीं होता।

श्री सिन्हा ने कहा कि नगर निगम का कहना है कि असामाजिक तत्व ने तोड़ा है इसलिए पानी बह रहा है जबकि नगर निगम या पीएचईडी विभाग को तीन दिनों से पानी बह रहा है ध्यान नहीं दे पा रहा है । उन्होंने मामले की जांच की मांग की।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons