LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

शहरी पेयजलापूर्ति पाइप लाइन पाइप लाइन शिफ्टिंग के बाद हुआ डेमेज

  • बड़े पैमाने में पानी की हो रही है बर्बादी, उपनगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारी जायजा लेने पहुंचे
  • मरम्मतिकरण में लगेंगे दो दिन, बुधवार को पहले पहर में बाधित रहेगी पेयजलापूर्ति

गिरिडीह। शहरी पेयजलापूर्ति के तहत खंडोली से गिरिडीह शहरी क्षेत्र आई पाइप लाइन को पूराना पुल के पास शिफ्टिंग करने को लेकर जहां चार दिनों तक शहर में पेयजलापूर्ति बाधित रही। वहीं पाइप शिफ्टिंग के दौरान बरती गई लापरवाही के कारण मेन पाइप लाइन मंगलवार को कई स्थानों से लीक हो गई। जिसके कारण बड़े पैमाने पर पानी बर्बाद हो रहा है। हालांकि निगम के अधिकारियांे की माने तो कुछ आसामाजिक तत्वों के द्वारा पाइप लाइन में छेद करने के वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई है। जिसे अब मरम्मत करने में कम से कम दो दिनों का समय लग सकता है।

मंगलवार को पाइप लाइन डैमेज होने के कारण हो रही पानी बर्बादी की जानकारी मिलने के बाद आनन-फनन में उपनगर आयुक्त राजेश प्रजापति समेत कई अधिकारी बरगंडा पुराना पुल के पास पहुंचे। अधिकारियो ने इस दौरान देखा की स्थानीय लोगो द्वारा ही पाइप लाइन को डैमेज किया गया है। जिसके कारण अब पानी की बर्बादी हो रही है। लिहाजा, वैसे लोगो को नगर निगम अब चिन्हित करने में जुट गई है। जो खंडोली डैम शहरी पेयजलापूर्ति योजना के पाइप लाइन को डेमेज कर अवैध कनेक्शन लेने के प्रयास में थे।

इस दौरान उपनगर आयुक्त प्रजापति ने बताया की पाइप लाइन के डेमेज किए जाने के कारण अब बुधवार को पहले पहर में पेयजलापूर्ति ठप रहेगा। क्योंकि डेमेज अधिक है तो पाइप लाइन को दुरुस्त करने में दो दिन लगेगे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons