LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह नगर निगम इलाके में पेयजलापूर्ति कार्य में लगे कर्मियो ने किया शहर में भिक्षाटन

परिवार के भरण पोषण के लिए लोगो से सहयोग के रूप में मांगा भीख

गिरिडीह
गिरिडीह नगर निगम इलाके के पेयजलापूर्ति कार्य में कार्यरत कर्मियो ने बुधवार को पूरे शहरी क्षेत्र में भिक्षाटन किया। और परिवार के भरण पोषण के लिए हर आने जाने वालो और दुकानदारों से भी भिक्षाटन कर रहे थे। भिक्षाटन में शामिल करीब 86 कर्मी शामिल हुएए सभी कर्मियो के हाथ में थाली भी नजर आया। जो लोगो से परिवार के भरण पोषण के लिए भिक्षाटन के रूप में सहयोग मांगा। झंडा मैदान से निकल कर कर्मियो ने इस दौरान शहरी इलाके में लोगो से भीख के रूप में सहयोग मांगा। भिक्षाटन में पेयजलापूर्ति कर्मी संघ के विजय दासए मंसूर अंसारीए एमडी निषादए संतोष विश्वकर्माए ग्यास और कालीमुदिन्न अंसारी समेत कई कर्मचारी शामिल थे। झंडा मैदान से निकल कर पेयजलापूर्ति कर्मी इस दौरान मकतपुर रोडए कोर्ट रोडए काली बाड़ी चौक समेत कई इलाके से हो कर टावर चौक पहुंचे।

इधर संतोष विश्वकर्मा ने बताया की शहरी इलाके में लगातार पेयजलापूर्ति किया जा रहा है। लेकिन पेयजलापूर्ति योजना के कांट्रेक्टर साई एजेंसी पिछले चार माह से 86 कर्मियो का भुगतान नहीं की है। इसे पहले इसी योजना के कार्य में लगी एजेंसी मां अम्बे का भी कई कर्मियो पर बकाया है। लेकिन भुगतान नहीं कर रही। मां अम्बे को हटाने के बाद साई एजेंसी को नगर निगम इलाके में पेयजलापूर्ति का कार्य सोपा गया। लेकिन चार माह से किसी कर्मी का भुगतान नहीं किया गया। इसे आक्रोशित कर्मियो ने बुधवार को शहर में भिक्षाटन किया।
इधर प्रभारी उपनगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने बताया की साई एजेंसी एक एक कर्मियो का भुगतान को तैयार हैं। लेकिन यहां कर्मियो द्वारा सिर्फ अफवाह फैलाया जा रहा है। क्योंकि कर्मियो का कहना है उनलोगो को पीएफ के साथ चारो माह का भुगतान चाहिए। जबकि एजेंसी इसका भुगतान के लिए तैयार हैं। और कुछ वक्त मांग रही है। लेकिन कर्मी सुनने को तैयार नहीं है। लेकिन बैठक कर समस्या समाधान का रास्ता निकाला जा रहा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons