LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

रांची में आयोजित पुरानी पेंशन जुनून महासम्मेलन को सफल बनाने को लेकर एनएमओपीएस की बैठक

  • महासम्मेलन में शामिल होने सहित कई बिन्दूओं को लेकर लिये गये निर्णय

गिरिडीह। सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में एनएमओपीएस जिला इकाई की 26 जून पुरानी पेंशन जुनून को लेकर जिला संयोजक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में बतौर विशिष्ट आमंत्रित अतिथि प्रांतीय मीडिया पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद प्रांतीय महिला उपाध्यक्ष समा प्रवीण मौजूद थी। संयोजक मुन्ना कुशवाहा ने बताया कि जिला इकाई गिरिडीह एनएमओपीएस 26 जून की रैली के लिए झंडा मैदान से सुबह 6 बजे रवाना होगी और जिले के सभी एनपीएस कर्मचारी बिरसा जैविक उद्यान ओरमांझी में जमा होंगे और वहां से एक साथ 10 बजे कार्यक्रम स्थल मोराबादी मैदान के लिए रवाना होंगे।

कहा कि महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी प्रखंडों के प्रखंड संयोजक के साथ कार्यक्रम पदाधिकारी का मनोनयन किया गया। जिनको प्रखंड स्तर पर सभी विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में एनपीएस कर्मचारियों को रांची लेकर जाना है और पुरानी पेंशन लेकर आना है।

बैठक में जिला एनएमओपीएस की महिला प्रकोष्ठ का गठन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें अध्यक्ष प्रियंका माथुर, शिक्षा सचिव कल्पना सिंह, स्वास्थ्य विभाग उपाध्यक्ष पापिया सरकार, माध्यमिक शिक्षा कार्यकारिणी रूपा कुमारी, आरक्षी रेनू यादव, रियल डब्लू उप्पल एशियन हेरेंज माध्यमिक शिक्षा निशा रानी, माध्यमिक शिक्षा सविता कुमारी, माध्यमिक शिक्षा कुमारी स्वीटी का मनोनयन किया गया।

साथ ही निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए आगामी 21 जून को धनवार बिरनी सरिया और बगोदर का दौरा जिला एनपीएस की टीम करेगी और विभिन्न विभागों में सेवारत सरकारी कर्मचारियों को समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में पेंशन जयघोष महा सम्मेलन में शामिल होने की अपील करेगी।

बैठक में जिला संरक्षक घनश्याम गोस्वामी, जिला कोषाध्यक्ष रविकांत चौधरी, कर्मचारी संघ के संयोजक विकास, शिक्षक संघ के सचिव ऋषि कांत सीना, मनोज रजक, विनोद प्रसाद यादव, दयानंद कुमार, मोहम्मद अख्तर अंसारी, रंजीत कुमार, संदीप कुमार, पुलिस मरांडी, जुगल किशोर पंडित, शंकर प्रसाद, अनुज कुमार, मिथुन राज, प्रकाश कुमार, माला लता मुर्मू, चंदन सिंह, सचिन कुमार, उमेश चौधरी सहित कई पेंशन विहीन साथी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons