बच्चों के बीच केएससीएफ फाउंडेशन ने नोटबुक एवं स्टेशनरी समाग्री का किया वितरण
कोरोना काल में बच्चों को मिलेगा सहयोग: अध्यक्ष
गिरिडीह। शुक्रवार की सुबह केएससीएफ फाउडेशन के तत्वाधान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेसनरो के सभी नामांकित बच्चों के बीच नोटबुक एवं स्टेशनरी के सामानों का वितरण किया गया। जिससे बच्चों व विद्यालय के सदस्यों में हर्ष का माहौल था। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि बाल मित्र ग्राम खेसनरो स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आज नामांकित सभी बच्चों के बीच नोटबुक एवं स्टेशनरी के सामान का वितरण होने से कोरोना काल में बच्चों को बहुत मदद मिलेगी। कहा कि बेहतर शिक्षा को लेकर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन की टीम बेहतर कार्य कर रही है और इसके लिए वे फाउंडेशन व उनकी टीम का धन्यवाद करते हैं।
मौके पर स्कूल प्रबंधन
मौके पर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, मनोहर लाल यादव, सुखदेव यादव, बासुदेव यादव, ईश्वरी प्रसाद यादव, जागो यादव, प्रदीप यादव, अशोक यादव, शिवमंगल चैधरी, दीपेंद्र यादव और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी एवं अमित कुमार उपस्थित थे।