LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

मायुमं ने 73वें गणतंत्र दिवस के साथ मनाया मंच का 38वां राष्ट्रीय स्थापना दिवस

  • युवा भवन में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
  • शाखा के सभी पूर्व अध्यक्षों को किया गया सम्मानित
  • सिलाई व कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का हुआ उद्घाटन

गिरिडीह। मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह शाखा द्वारा बुधवार को शहर के कुटिया मंदिर गली स्थित युवा भवन में गणतंत्र दिवस के साथ ही मंच का 38वां स्थापना दिवस मनाया गया। शाखा अध्यक्ष नीलकमल भरतिया द्वारा तिरंगा झंडत्तोलन करते हुए तिरंगे को सलामी दी गई। वहीं शाखा का स्थापना दिवस मनाते हुए गिरिडीह शाखा के सभी पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। साथ ही मारवाड़ी समाज के भामाशाहों को समाज गौरव सम्मान, प्रतिभावनों को महिला गौरव सम्मान व युवा सम्मान से सम्मानित किया गया। मौके पर टाटा से पधारे पूर्व प्रांतीय महामंत्री बिमल रिंगरसिया व नारी चेतना की प्रांतीय संयोजिका वंदना मोदी उपस्थित थी।

इस मौके पर मंच के युवा भवन में आर्थिक रूप से कमजोर युवक-युवतियों को कौशल्य से परिपूर्ण करने हेतु एक सिलाई व कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया। जिसमें प्रति महीने सौ से अधिक युवक-युवतियों को प्रशिक्षित होने पर समाज के उद्यमियों द्वारा निश्चित रोजगार दिया जायेगा।

इस दौरान मंच के पूर्व अध्यक्ष दिलीप गोयनका ने मंच को एक शव वाहिनी देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने मंच के भावी जनसेवा परियोजना सेवा सदन के लिए पर्याप्त भूमि-दान करने की घोषणा की। वहीं समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किये गये उद्योगपति सह समाज सेवी अशोक जैन, उद्योगपति सुरेश जालान, प्रदीप अग्रवाल व श्रवन कुमार केडिया ने मंच द्वारा संचालित सेवा सदन हेतु वृहद आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा सचिव अमित बाछुका, शाखा उपाध्यक्ष आशीष जालान, शाखा संयुक्त मंत्री निखिल झुनझुनवाला, शेखर जालान, शशांक अग्रवाल, अभिषेक छापरिया, धीरज जैन सहित सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons