LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

शहर के पटेल नगर में हुई माले की बैठक, ब्रांच का हुआ गठन

  • जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयासरत है माले: राजेश सिन्हा

गिरिडीह। शहर के पटेल नगर में माले की एक बैठक हुई। जिसमें माले का ब्रांच बनाते हुए सर्वसमति से प्रमोद यादव को अध्यक्ष, आनंद शंकर को सचिव और माले के पुराने साथी रुपेश सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया। तीनांे साथियों ने कहा कि जल्द ही इस इलाके में कई संगठित ब्रांच होंगे।

बैठक में उपस्थित माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि पटेल नगर में पिछले चार महीने पहले लगभग चालीस घरों को रास्ता का दिक्कत हुआ था। पहले से बसे हुए बस्ती का रास्ता अवरुद्ध करना कही से जायज नहीं था। इसी को लेकर मुहल्ला वाले ने माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा से बात की और उनके नेतृत्व में लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ी गई और फिलहाल चार महीने से सब रास्ता इस्तेमाल कर रहे है।

श्री सिन्हा ने कहा कि उसी मुहल्ले के आस पास अन्य दलों के लोग भी रहते है अधिकारी भी रहते है लेकिन उन दलों को सिर्फ आप चुनाव में देख सकते है। बूथ मैनेजमेंट में और वोटिंग करवाने में लेकिन जनसमस्या जब आए तो गायब मिलेंगे। यदि यही राजनीति होती है तो इस राजनीति को जनता को भी इन्कार करना चाहिए।

बैठक में भीम सेन चौधरी, बबलू सिंह, वीरेंद्र प्रसाद वर्मा, शेखर राय, रूपेश कुमार, विनोद कुमार, शिव मंगल सिंह आदि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons