LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गावां में धूम धाम के साथ मनाया गया महाराजा बिजली पासी का जन्मोत्सव

बच्चों के बीच हुआ प्रतियोगिता का आयोजन

गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित हाट बाजार में शुक्रवार के दोपहर अखिल भारतीय पासी समाज के लोगों द्वारा जलसे का आयोजन करते हुए महाराजा बिजली पासी का जन्मदिन धूम धाम के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्य रूप से डीएसपी वीरेंद्र कुमार चैधरी, जमुआ पूर्व विधायक चंद्रिका महथा, छत्रधारी महथा, योगेश्वर महथा, तेजनारायन महथा, बिनोद महथा, डॉ समीर राज चैधरी उपस्थित हुए। इस दौरान बच्चो के बीच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और विजेता प्रतिभागियों को नगद राशि के साथ-साथ मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। बताया गया कि जलसे की अध्यक्षता अखिल भारतीय पासी समाज के जिला अध्यक्ष राजेंद्र चैधरी व प्रखंड अध्यक्ष रणधीर चैधरी द्वारा व संचालन बिनोद चैधरी के द्वारा किया गया।

सरकार की गलत नीतियों के शिकार है महाराजा बिजली पासी के वंशज

मौके पर उपस्थित जमुआ पूर्व विधायक चंद्रिका महथा ने कहा कि वे कभी दलित थे है नहीं किन्तु सरकार की गलत नीतियों के कारण उनके समाज व वंशज को नशे की लत लगा कर दलित बनाया गया है। उन्होंने कहा संत शिरोमणि लखनापाशी से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पड़ा है। उदा देवी जिन्होंने 36 अंग्रेज को मौत के घाट उतार दिया है वे उनके वंशज है और महाराजा बिजली पासी जिनका 25 एकड़ में किला है और उसमें स्थित 52 खंडहरनुमा किला आज भी देखने को मिलता है। इसके साथ ही अन्य लोगों ने बारी-बारी के साथ महाराजा बिजली पासी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनकी गाथाओं का व्याख्यान किया। कहा कि आज के दिन पूरे भारत में महाराजा बिजली पासी की याद में जलसे और जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और समस्त पासी समाज के लोगों द्वारा जन्मोत्सव को धूम धाम के साथ मनाया जाता है।

मौके पर थे उपस्थित

मौके पर अखिल भारतीय पासी समाज के प्रखंड सचिव महेंद्र चैधरी, सुरेश चैधरी, पवन चैधरी, अरुण चैधरी, जितेंद्र चैधरी, बीरेंद्र चैधरी, अजित चैधरी, विजय चैधरी, संजय चैधरी, मुंशी चैधरी, सुखदेव चैधरी, भीम चैधरी, अशोक चैधरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons