दुष्कर्म और हत्या की घटना के नौ माह बाद मिला गिरिडीह के ईटासाॅनी गांव की पीड़िता को इंसाफ, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरिडीहः
दुष्कर्म के बाद आरोपी द्वारा जलाकर मारी गई पीड़िता को आखिरकार नौ माह बाद इंसाफ मिला। नौ माह इस कांड के आरोपी पिंटू पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। गिरिडीह के धनवार थाना क्षेत्र के ईटासानी गांव के इस चर्चित मामले में हाईकोर्ट ने एक माह पहले ही तल्ख टिप्पणी किया था। हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद पुलिस मुख्यालय ने एसआईटी जांच का निर्देश दिया। जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिंटू पासवान को उसके धनवार स्थित एक रिश्तेदार के घर पर छिपे होने की गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया। और बुधवार को जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी पिंटू पासवान कुछ दिनों पहले तक कोलकाता में छिपकर रहा था। इसी बीच आरोपी कुछ दिनों पहले अपने एक रिश्तेदार के घर पहुंचा। जहां वह अपनी पहचान बदल कर रहा था। लेकिन पुलिस को पुख्ता सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिंटू को मंगलवार की देर रात उसके रिश्तेदार के घर छापेमारी कर गिरफ्तार किया। और दुसरे दिन बुधवार को जेल भेज दिया। बतातें चले कि धनवार के ईटासाॅनी गांव में लाॅकडाउन के बाद ही एक युवती के घर पिंटू पासवान जबरन उसके घर घुस गया। और युवती से दुष्कर्म कर उसके उसे कमरे में बंद कर आग लगा दिया। इस दर्दनाक घटना में युवती की मौत तो मौके पर ही हो गई थी। लेकिन आरोपी को पीड़िता के घर से बचाकर भगाने का आरोप आरोपी के रिश्तेदारों पर भी लगा था। लेकिन मामले को धनवार के परसन थाना पुलिस ने सुसाईड बता दिया था। लेकिन युवती के पिता द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने के बाद हाईकोर्ट ने मामले में तल्ख टिप्पणी किया था। इसके बाद ही एसआईटी जांच का गठन किया गया। और आरोपी को दबोचा गया।