10 माह बाद शुरु होगा गिरिडीह-मधुपूर रेलखंड में सवारी ट्रेन, दो वक्त ही होगा परिचालन
गिरिडीहः
करीब 10 माह बाद गिरिडीह-मधुपूर रेलखंड पर सवारी ट्रैन का परिचालन शुरु हो रहा है। लाॅकडाउन के बाद गुरुवार यानि 10 दिसबंर से इस रेलखंड पर आसनसोल रेल मंडल ने एक बार फिर पैसेजंर ट्रेन के परिचालन की हरी झड़ी दिया है। इसकी जानकारी गिरिडीह रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार बरनवाल ने दिया है। फिलहाल कोरोना के संक्रमण को देखते हुए दो वक्त ही ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया है। लेकिन यह स्पस्ट नहीं हुआ है कि रेलखंड में इलेक्ट्रिक इंजन के सहारे ट्रेन आएगी या डीजल इंजन के सहारे। बहरहाल, ट्रेन के परिचालन शुरु किए जाने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही गिरिडीह के आर्थिक व्यवस्था में भी सुधार होगा। क्योंकि दस माह से ठप पड़े रेल गतिविधी के कारण ही दुसरे राज्यों में कारोबार के लिए जाने वाले कारोबारियों को परेशानी भी उठाना पड़ा था। इधर स्टेशन प्रबंधक ने यह भी बताया कि गुरुवार से दो वक्त ट्रेन का परिचालन शुरु किया जाएगा। जिसमें सुबह आठ बजे चलकर नौ बजे ट्रैन स्टेशन पहुंचेगा। वहीं शाम को ही 4ः 20 बजे ट्रेन मधुपूर से गिरिडीह पहुंचेगा। और शाम पांच बजे गिरिडीह स्टेशन से प्रस्थान होगा।