LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

बेट्री और मिठाई दुकान के दो युवा कारोबारियों को गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने किया था गिरफ्तार, दोनों निकले कोरोना संक्रमित

कोरोना का खतरा एक बार फिर नगर थाना में बढ़ा, दोनों संक्रमितों को कोविद सेंटर में किया गया भर्ती

गिरिडीहः
कोरोना महामारी के चपेट में एक बार फिर गिरिडीह का नगर थाना आ चुका है। क्योंकि बुधवार को नगर थाना पुलिस ने मारपीट के आरोप में जिन दो युवा कारोबारी यूनियन बेट्री दुकान के संचालक और मिठाई दुकान कारोबारी को कोविद-19 सेंटर बदडीहा एएनएम हाॅस्टल भेजा। वे दोनों बुधवार को हुए जांच में कोरोना संक्रमित निकल गए। इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डा. सिद्धार्थ सन्याॅल ने करते हुए बताया कि नगर थाना के दोनों कैदियों के कोरोना संक्रमित हुए है। लिहाजा, अब हर उन पुलिस पदाधिकारी के साथ उन जवानों का भी कोविद जांच किया जाएगा। जिन पदाधिकारी और जवानों ने गिरफ्तार किया था। और बुधवार को कोर्ट में पेशी के बाद कोविद-19 सेंटर भर्ती किया। सिविल सर्जन के अनुसार गुरुवार को इसके लिए सिविल सर्जन नगर थाना प्रभारी से खुद संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी देगें। जिसे संक्रमण का खतरा नहीं बढ़े। बतातें चले कि इस साल के शुरुआती माह में शहर के शाहाबादी मार्केट परिसर में संचालित भीम ज्वेलर्स दुकान के मालिक रंजीत स्वर्णकार और उनके भाई विकास स्वर्णकार के साथ इन दोनों आरोपियों समेत पांच लोगों ने मारपीट कर दोनों जेवर कारोबारी भाईयों को जख्मी कर दिया था। मारपीट की घटना के बाद जेवर कारोबारी रंजीत स्वर्णकार के लिखित आवेदन के आधार पर नगर थाना में यूनियन बेट्री के संचालक समेत पांचो के खिलाफ थाना कांड संख्या 16/20 केस दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार केस दर्ज होने के बाद से सभी फरार चल रहे थे। इसी दौरान बीतें मंगलवार को पुलिस को मिले गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मिठाई दुकान और बेट्री दुकान के युवा कारोबारी को गिरफ्तार कर थाना ले गई थी। जहां बुधवार को कोविद जांच के बाद दोनों को कोविद-19 सेंटर में इलाज के लिए भेज दिया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons