मंदिरो में चोरी करने के आरोपी सोहेल को गिरिडीह के पचंबा पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
गिरिडीहः
मंदिर में चोरी करने के एक आरोपी को गिरिडीह के पचंबा थाना पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। आरोपी मो. सोहेल को पचंबा पुलिस ने जिले के बिरनी थाना इलाके से दबोचने में सफलता पाया। आरोपी मो. सोहेल को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात ही दबोचा था। और उसके निशानदेही पर उसके पचंबा के कुंजड़ा मुहल्ला स्थित घर से मंदिर में चुराए गए घंटी समेत कई समानों को भी बरामद किया। वैसे पूछताछ में मो. सोहेल ने पहले तो मंदिर में चोरी किए जाने की बात से इंकार कर दिया। लेकिन जब पचंबा पुलिस ने सख्ती से पूछा तो सोहेल ने बताया कि तीन दिन पहले गिरिडीह-डुमरी रोड स्थित चैताडीह के हनुमान मंदिर से घंटी और पीतल की थाली समेत कई समान उसने ही चुराएं। यही नही कुछ दिनों पहले शहर के पुराना जेल परिसर स्थित शिव-दुर्गा मंदिर में सेंधमारी कर उसने ही दानपेटी से हजारों रुपए नगद समेत मंदिर में लगे सीसीटीवी के टेलीविजन की चोरी किया था। हालांकि पुराना जेल परिसर मंदिर में सोहेल द्वारा चुराएं गए समान तो बरामद नहीं हुए। लेकिन इस मंदिर में किए गए चोरी को आरोपी ने जरुर स्वीकारा। जबकि इसे पहले आरोपी सोहेल कई और धार्मिक स्थलों में चोरी के वारदात को अंजाम दे चुका है। लिहाजा, शनिवार की दोपहर जेल भेज दिया गया।