LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गांजा बेचनें के आरोप में मुफ्फसिल थाना पुलिस ने दो आरोपियों को भेजा जेल

तीन किलो गांजा भी बरामद

गिरिडीहः
नशा के कारोबार गांजा के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को ही मुफ्फसिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार चंदन दास और मो. दानिश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने चंदन दास को जहां अगदोनीकला गांव से गिरफ्तार किया। तो वही मो. दानिश को हेठलापीठ से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के पास से तीन किलो गांजा जब्त किया है। पुलिस के अनुसार मो. दानिश चंदन दास को हर सप्ताह गांजा बेंचने के लिए दिया करता था। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूला है कि वे दोनों काफी सालों से अवैध तरीके से गांजा का कारोबार कर रहे थे। हालांकि दाशिन ने यह भी बताया कि वह खुद गांजा कहां से लाता था। लेकिन गांजा लाने के बाद दानिश चंदन दास को देता था। जिसे चंदन दास अगदोनीकली समेत आसपास के गांवो में लोगों को पुड़िया में भरकर गांजा बेंचा करता था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons