जिप अध्यक्ष के प्रयास से 35 लाख की योजनाओं को मिली स्वीकृति
शहर में होगी निर्बाध जलापूर्ति
कोडरमा। झुमरी तिलैया शहरी जलापूर्ति योजना को दुरुस्त करने और शहर के लोगों को निर्बाध जलापूर्ति कराने को लेकर जिला परिषद की अध्यक्ष शालिनी गुप्ता के प्रयास से 35 लाख 58 हजार रुपए की योजना को स्वीकृति मिली है। इस बारे में नगर परिषद के प्रशासक कौशलेश कुमार ने जिप अध्यक्ष को पत्र लिखकर जानकारी दी है। पत्र में कहा गया है कि शहरी जलापूर्ति योजना में पंपसेट तीन एवं चार अधिष्ठापन को लेकर उक्त राशि को स्वीकृति मिली है। जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने नगर परिषद के प्रशासक कौशलेश कुमार और पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर शहरी जलापूर्ति योजना को दुरुस्त करने की मांग की थी।
पिछले कई वर्षों से शहर में नियमित रूप से जलापूर्ति होने में हो रही थी कठिनाई
पत्र में बताया गया है कि जलापूर्ति के लिए पंपसेट नम्बर 4 को प्रतिस्थापित करने के लिए 18 लाख 48 हजार 40 रुपए की स्वीकृति मिली है। यह पंपसेट उरमा ट्रीटमेंट प्लांट में लगेगा। पत्र में यह भी कहा गया है कि पंपसेट नंबर 3 को लगाने के लिए 17,10,767 रुपए समेत कुल 35,58,807 रुपए की योजना को स्वीकृति मिली है। इससे शहर में नियमित रूप से जलापूर्ति हो सकेगी। बता दें कि पिछले कई वर्षों से शहर के सभी इलाकों में नियमित रूप से जलापूर्ति होने में कठिनाई आ रही थी। इस मामले को लेकर शहर के लोगों द्वारा जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता के पास लगातार शिकायतें मिल रही थी। दो महीना पहले उन्होंने शहर में नियमित जलापूर्ति को लेकर उरवां ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण भी किया था।