LatestNewsगिरिडीहझारखण्डपॉलिटिक्सराज्य

विधायक विनोद सिंह ने कोडरमा लोकसभा से इंडी गंठबंधन के प्रत्याशी रूप में भरा पर्चा

  • गांडेय प्रत्याशी कल्पना सोरेन, राज्यसभा सदस्य सरफराज अहमद, सदर विधायक सहित गठबंधन के कई नेता थे मौजूद

गिरिडीह। मजदूर दिवस के मौके पर बुधवार को कोडरमा लोकसभा से इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी बगोदर विधायक विनोद सिंह अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंचे और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ गांडेय प्रत्याशी कल्पना सोरेन, राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद, सदर विधायक विनोद सिंह, माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, कांग्रेज के जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सतिश केडिया, माले नेता राजेश यादव, राजेश सिन्हा सहित गठबंधन दलों के कई नेता मौजूद थे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद समाहरणालय से निकलकर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कोडरमा लाकसभा की जनता बदलाव चाहती है। कहा की ईडी का डर दिखाकर भाजपा ने सारे मुद्दो को दबा दिया है। कहा की राज्य के प्रवासी मजदूरों को लेकर भाजपा को चिंता नही है। प्रवासी मजदूर बाहर में काम करते हुए जान गवां रहे हैं। कहा कि जब इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी तो ये तय है सबसे पहले प्रवासी मजदूरों के जीवन यापन की व्यवस्था किया जाएगा।

इधर पत्रकारों से बातचीत में कल्पना सोरेन ने कहा की उन्हें सीएम बनने की कोई इच्छा नहीं है। उन्हें जानकारी भी नही है, की ये अफवाह उड़ा कौन रहा है। एक सवाल के जवाब में कल्पना सोरेन ने कहा की भाजपा सिर्फ ईडी के जरिए इंडी गठबंधन को डरा रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons