LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

तिसरी में आदिवासी कल्याण समिति ने किया सोहराय मिलन समारोह का आयोजन

गिरिडीहः
आदिवासी कल्याण समिति ने रविवार को तिसरी में प्रखंड स्तरीय सोहराय मिलन समारोह का आयोजन पंचायत भवन में किया। समारोह में पहुंचे भाजपा नेता नुनूलाल मंराडी ग्रामीणों के साथ मांदर की थाप पर थिरकते नजर आएं। इस दौरान भाजपा नेता मंराडी भी पांरपरिक वेशभूषा में इलाके के आदिवासियों के साथ नृत्य कर रहे थे। सोहराय मिलन समारोह को लेकर भाजपा नेता के साथ मौजूद स्थानीय लोगों में भी उत्साह रहा। मौके पर भाजपा नेता ने सोहराय पर्व को आदिवासी समाज का पांरपरिक त्योहार बताते हुए कहा कि इन त्योहारों से समाज की संस्कृति सभी वर्गो के बीच निकल कर सामने आती है। इस बीच मिलन समारोह में सोनू हेम्ब्रम, अनासियास हेम्ब्रम, छोटू किस्कू, इब्राहिम असंारी, किशोरी साव समेत कई लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons