एसडीपीओ के नेत्तृव में गिरिडीह के बगोदर थाना पुलिस ने गौवंश लोड ट्रक किया जब्त
गिरिडीहः
गिरिडीह के बगोदर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की शाम गौवंश लोड मिनी ट्रक को जब्त किया है। जब्त मिनी ट्रक में करीब 19 गौवंश लोड थे। इसमें 12 गाय और 7 बछड़े लोड थे। गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ धनजंय राम के नेत्तृव में बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह ने बगोदर के औरां से पीछा करते हुए उसे जीटी रोड में पकड़ने में सफल रही। इस दौरान मिनी ट्रक के चालक ने पूछताछ में खुलासा करते हुए धनबाद के रास्ते गौवंश लोड ट्रक को बंगाल पहुंचाया जाना था। और इसके लिए चालक को कहा गया था कि जब वो बंगाल पहुंचे, तो कॉल कर बताएं कि वो बंगाल पहुंच गया। इसके बाद बंगाल में गौवंश लोड ट्रक को कहां पहुंचाना था, इसकी जानकारी उसे दिया जाता। चालक ने पूछताछ में बताया कि सारे गौवंश को बंगाल के एक कसाईखाने में उतारना था। क्योंकि पिछले कुछ दिनों से प्रतिबंधित मांस के डिमांड अधिक रहने के कारण गौवंश लोड ट्रक को पहुंचाने को कहा गया था। इधर बगोदर पुलिस गौवंश मालिक का पता लगाकर उसे पकड़ने में जुटी हुई है।