LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

आत्मा शासकीय निकाय व जिला स्तरीय राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन क्रियान्वयन समिति की बैठक

  • 2020-21 में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण द्वारा किए गए कार्यों की की गई समीक्षा
  • उपायुक्त आदित्य रंजन ने कृषि विकास को लेकर कई निर्देश

कोडरमा। कोडरमा उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय सभागार में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) शासकीय निकाय एवं जिला स्तरीय राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन क्रियान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।


बैठक के दौरान सबसे पहले उपायुक्त के द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान परियोजना निदेशक आत्मा सुरेश तिर्की द्वारा उपायुक्त को इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी। जिसके उपरांत उपायुक्त के द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए जिला प्रसार कार्य योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन एंव तिलहन योजना के कार्यान्वयन से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा परियोजना निदेशक आत्मा से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई। इस दौरान जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कार्य कर रहे किसानों को तकनीकी ज्ञान एवं प्रशिक्षण देने के संबंध में उपायुक्त ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए।


बैठक के दौरान उपायुक्त ने परियोजना निदेशक आत्मा को निर्देश दिया गया कि आत्मा द्वारा संचालित सभी गतिविधियों में उचित मानदंड निर्धारित करते हुए किसानों का चयन किया जाए। उपायुक्त के द्वारा आत्मा योजना से जेएसएलपीएस के महिलाओं को जोड़ने की बात कही गई। वहीं कृषि विभाग एवं आत्मा के कर्मियों द्वारा एराकैरम ओरमांझी का भ्रमण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही सरकारी स्कूल के नौवीं एवं 11वीं के बच्चों को कृषि से संबंधित परीक्षण कार्यक्रम हेतु प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया गया। आत्मा के द्वारा संचालित किसान गोष्ठी एवं कृषक पाठशाला में जियो टेगिंग करने का निर्देश दिया गया। जिला अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य कर रहे प्रगतिशील किसानों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा कृषकों को कृषि कार्यों के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान संयुक्त कृषि निदेशक उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग बृजेश दुबे, जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक सुरेश तिर्की, जिला पशुपालन पदाधिकारी राम सरीख प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी लोकनाथ महतो, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सचिव बाजार समिति, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी, डीडीएम नाबार्ड, एलडीएम, उप परियोजना निदेशक त्रिपुरारी शर्मा, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, आत्मा शासकीय निकाय के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons